School timing- छत्तीसगढ़ में बढ़ी गर्मी, स्कूलों का बदला समय

2 से 30 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से 11 बजे तक क्लास

 

रायपुर

छत्तीसगढ़ में अप्रैल के शुरुआती दिनों में फिर मौसम बदलने वाला है। 2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश में तेज गर्मी के कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे।

Related News

जारी आदेश के मुताबिक ये 2 से 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगा। 2 पालियों में चलने वाले प्राथमिक स्कूल और पूर्व माध्यमिक की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक। वहीं हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 से 3 बजे तक चलेंगी।

वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

हालांकि, तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। पिछले दो दिनों से रायपुर सबसे गर्म बना हुआ है। रविवार को यहां तापमान 40.4 डिग्री रहा।

Related News