School sports competition : रायपुर जोन के खिलाड़ी रवाना हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बिलासपुर के लिए

School sports competition :

School sports competition : रायपुर जोन के खिलाड़ी रवाना हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बिलासपुर के लिए

School sports competition : महासमुन्द – 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में 21 से 24 सितम्बर 2024 तक आयोजित होना हैं, जिसमें बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा, दुर्ग और बस्तर संभाग के खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, हॉकी, बेसबॉल एवं एथलेटिक्स शामिल है, जिसमें 14,17 और 19 वर्षीय कैटेगरी में बालक बालिका शिरकत करेंगे।

स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल, पुलिस ग्राउंड, पिंक स्टेडियम और बहतराई स्टेडियम को चयनित किया गया है। महासमुन्द जिले से कबड्डी बालक 17 वर्ष टीम प्रशिक्षक के रूप में हेमन्त बारिक व्यायाम शिक्षक जगदीशपुर बसना, कबड्डी बालिका 14 वर्ष टीम मैनेजर ममता प्रधान व्यायाम शिक्षक पैकिन, कबड्डी बालिका 17 वर्ष के प्रशिक्षक में ओम प्रकाश जायसवाल व्यायाम शिक्षक बिरकोनी, एथलेटिक्स बालिका 17 वर्ष प्रशिक्षक में कमला मांझी व्यायाम शिक्षक पचेड़ा, 17 वर्ष बालक के मैनेजर में गुलाब नंद व्यायाम शिक्षक, बालिका 19 वर्ष के प्रशिक्षक में कुमार आदित्य विक्रम व्यायाम शिक्षक परसकोल, बेसबॉल बालिका 14 वर्ष के प्रशिक्षक में डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक भोरिंग, हॉकी बालक 17 वर्ष के प्रशिक्षक में जुनैद अहमद व्यायाम शिक्षक सेजेश कोमाखान टीम में शामिल होंगे।

Related News

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों इस प्रकार हैं – कबड्डी 14 वर्ष बालक वर्ग में जे एम हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदीशपुर से सुरेन भोई, अरमान नंद, अनिल प्रधान, ऋतिक राजीव सोना, हायर सेकेण्डरी स्कूल कुटेला सरायपाली से नितेश भातरे, कबड्डी 14 वर्ष बालिका वर्ग में जे एम हायर सेकंडरी स्कूल जगदीशपुर से चर्चिका प्रधान, एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुंदा महासमुंद से अनुष्का प्रधान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूथिया सरायपाली से सुजांती भोई, कबड्डी 17 वर्ष बालक वर्ग में जे एम हायर सेकंडरी स्कूल जगदीशपुर से शुलेमान मुर्मू, बबीलाश मुर्मू, राजेंद्र एक्का, सेजेस कोमाखान से तेसलाल यादव, कबड्डी 17 वर्ष बालिका वर्ग में हायर सेकेण्डरी स्कूल भगतदेवरी पिथौरा से लकेश्वरी साहू, सेजेश पिरदा पिथौरा से पल्लवी कैवर्त, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूथिया सरायपाली से कुश्मिता रौतिया,

 

बेसबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग में सेजेश तुमगांव से गगन साहू, मेहुल कुमार साहू, पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल तुमगांव से नीरज कुमार धीवर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग से नीलेश नामदेव, बेसबॉल 14 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय मिडल बालिका स्कूल भोरिंग से गीतू बंजारे, कांति धृतलहरे, वेडनर मेमोरियल स्कूल महासमुंद से दित्या शर्मा, सेजेश तुमगाँव से युक्ति साहू, प्रत्यक्षा मिश्रा, बेसबॉल 19 वर्ष बालक वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग से झालेंद्र कुमार, प्रियांशु, जितेंद्र कुमार साहू, सेजेश तुमगांव से प्रनव शर्मा, पब्लिक स्कूल तुमगाँव से विराट, बेसबॉल 19 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग से झरना पिता धनीराम, नीलम, झरना साहू पिता पोशनलाल साहू, रिया कुर्रे, प्रीति, एथलेटिक्स 14 वर्ष बालक वर्ग में सेंट स्टीफेंस मॉडल स्कूल नर्सिंगपुर जगदीशपुर से शुभम् शानी, एथलेटिक्स 17 वर्ष बालक वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसकोल सरायपाली से गोविंदानंद बरिहा,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलडीह पिथौरा से पीयूष बेहरा, एथलेटिक्स 17 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसकोल सरायपाली से पूजा प्रधान, एथलेटिक्स 19 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसकोल सरायपाली से दुशिला भोई, सेजेश कोमाखान से रूपाली यादव, हॉकी 17 वर्ष बालक वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा से राकेश निषाद, गणेश सेन, पुष्कर साहू, आशीबाई गोलछा स्कूल महासमुंद से कुनाल कुलदीप, झम्मन,

Saraipali news today : दुलारपाली में गौ हत्या के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार

School sports competition : हेमन्त, सेजेश हिन्दी स्कूल महासमुंद से भूपेन्द्र साहू, काव्या धृतलहरे, शिशु संस्कार केन्द्र महासमुंद से डोगेश निषाद हॉकी 17 वर्ष बालिका वर्ग में सेजेश हिंदी मिडियम स्कूल महासमुंद से कोमल कन्नौजे का चयन हुआ है। चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, अंजली बरमाल सहायक क्रीड़ा अधिकारी, शाला परिवार पब्लिक स्कूल तुमगांव प्राचार्य सुरेंद्र कुमार मानिकपुरी, प्राचार्य भोरिंग एल एन दीवान, व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई व समस्त स्टॉफ, प्राचार्य एस एल पाटकर, व्यायाम शिक्षक डॉ सेवन दास मानिकपुरी, प्राचार्य शिशु संस्कार अवनीश वाणी व व्यायाम शिक्षक पिरदा खीरसागर कैवर्त्य, चयनित समस्त प्राचार्य, व्यायाम शिक्षक व समस्त स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related News