School management : शाला प्रबंधन समिति सदस्यों का उन्मुखीकरण और बालमेला का आयोजन

School management :

School management शाला प्रबंधन समिति सदस्यों का उन्मुखीकरण और बालमेला का आयोजन

School management चारामा। स्कूलों के विकास एवं सुदृढ़ीकरण को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ शासन ने समस्त स्कूलों में गठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय रतेसरा में शाला प्रबंधन समिति सदस्यों का उन्मुखीकरण और बालमेला का आयोजन किया गया।

School management मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र कुमार साहू ने जानकारी दिया कि शाला का आधार स्तम्भ पालक,बालक व शिक्षक है शाला के अधोसंरचना विकास,सामुदायिक सहभागिता से शाला विकास के विभिन्न घटको के विकास व विद्यार्थियो के नियमित व सक्रिय उपस्थिति वअकादमिक विकास मे योगदान ,सजग पालकत्व हेतु नवाचार, बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के अनुशीलन मे विद्यार्थीगणो की उपलब्धि वृद्धि के लक्ष्य,समुदाय की भागीदारी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया,तत्पश्चात दोपहर बाद से बालमेला का आयोजन किया गया !

जिसमें बच्चों ने शैक्षिक मॉडल प्रदर्शन कर पालकों को पूर्ण जानकारी दिया जिसमें मुख्य रूप से सोलर पैनल से ऊर्जा उत्पन्न कर घर में बिजली सुविधा,सायकल में बैटरी के माध्यम से लाइट-हॉर्न-एंटीगेटर सिग्नल, विभिन्न विज्ञान प्रायोगिक चित्र,खाने का स्टाल भेल,नडडा, चाय,चमचम,चिप्स इत्यादि प्रदर्शनी लगाए थे।जिसमे मुख्य रूप से प्रधानपाठक सीताराम सलाम,बिन्दा खापर्डे,शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार,उमेश कुमार,होमन ठाकुर,खिलेश सिन्हा,पालक भगवान सिंह कुमेटी,मोहन कांगे, छबिलाल,सुनील प्रजापति, भानुशंकर,भोजराम,सुनीता,चंदाबाई,अनिशा केमरो,जयंत्री, लता कुंजाम,अनिता सिन्हा,फुलेश्वरी,सुरजोतिन, कलेन्द्री उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU