school स्कूल भवनों में लगेगा तड़ित चालक, प्रस्ताव भेजने की तैयारी

school

राजकुमार मल

school
school स्कूलों में आकाशीय बिजली से बचाव की सुविधा नहीं

buildings school conductor स्कूलों में आकाशीय बिजली से बचाव की सुविधा नहीं

buildings school conductor भाटापारा- आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय के बीच अब school buildings में तड़ित conductor लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है।

खंड शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी चालू कर दी है।

जलवायु परिवर्तन के बाद मौसम का जैसा मिजाज बनता नजर आ रहा है !

उसे देखते हुए बच्चों और school buildings की सुरक्षा को जरूरी सुविधा की सूची में प्राथमिकता दी जा चुकी है।

मुख्यालय ने अपनी जांच में यह पाया है कि खंड क्षेत्र की लगभग सभी स्कूलों में आकाशीय बिजली से बचाव की सुविधा नहीं है।

यह भविष्य में खतरे की वजह बन सकती है।

लिहाजा स्कूल buildings में तड़ित conductor का लगाया जाना अनिवार्य होना चाहिए।

इसलिए बन रही योजना

school
school buildings में तड़ित conductor का लगाया जाना अनिवार्य

मानसून के दिनों में बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरना सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है लेकिन जब आबादी या मैदानी क्षेत्रों में आसमानी बिजली गिरती है तो उसके कई रुप देखने में आते हैं।

also read : 2022 sports राहुल की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी सफल

school
school buildings में तड़ित conductor का लगाया जाना अनिवार्य

इनमें मवेशियों और मानवों की मौत मुख्य हैं।

आबादी वाले क्षेत्रों में यह मौत के साथ घरों के टूटने के रूप में भी दिखाई देता है।

ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में बचाव के लिए school भवनों में तड़ित conductor का लगाया जाना जरूरी माना जा रहा है।

खंड क्षेत्र में स्कूल भवन

खंड शिक्षा क्षेत्र में 135 प्राथमिक स्कूल भवन हैं।

पूर्व माध्यमिक स्कूल भवनों की संख्या 75 बताई गई है।

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों की संख्या को मिलाकर लगभग 215 के आसपास पहुंच रही है।

कुछ भवनों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है।

मालूम हो कि अधिकांश स्कूल भवनों में तड़ित चालक नहीं लगाए गए हैं।

तैयार हो रही योजना

स्कूल भवनों को तड़ित चालक से लैस करने के लिए खंड शिक्षा विभाग मुख्यालय ने योजना पर काम करने की प्रारंभिक तैयारी कर ली है।

जरूरत, संख्या और भवनों की स्थिति को आकलन करने के उपरांत प्रस्ताव तैयार करके जिला मुख्यालय भेजने की योजना है।

प्रयास होगा कि मंजूरी जल्द- से- जल्द मिल जाए ताकि सुरक्षा निश्चित हो सके।

खंड शिक्षा क्षेत्र की स्कूल भवनों में तड़ित चालक लगाए जाने की योजना है।

जरूरी विचार-विमर्श के बाद इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

– के के यदु, खंड शिक्षा अधिकारी, भाटापारा

https://jandhara24.com/news/103977/accident-breaking-15-passengers-in-a-high-speed-bus-coming-from-hyderabad-to-raipur-overturned-in-the-accident/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU