30 जून, महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले Cm Bhupesh Baghel – BJP का असली चेहरा सामने आया

महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले Cm Bhupesh Baghel - BJP का असली चेहरा सामने आया
  1. महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले Cm Bhupesh Baghel – BJP का असली चेहरा सामने आया

  2. रायपुर। Cm Bhupesh Baghel गुरुवार को कोरिया जिले के दौरे से रायपुर लौटे.

Cm Bhupesh Baghel ने पत्रकारों से चर्चा में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर कहा

Also read : https://jandhara24.com/news/103998/eknath-reached-fadnaviss-house/

कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही.

इस बात की आशंका पहले से ही थी, इसीलिए किसी भी साम, दाम, दंड, भेद के माध्यम से सरकार गिराने में लगे हुए थे,

जिसमें उन्हें सफलता मिली, लेकिंग भाजपा को जश्न मानाने की क्या जरूरत है.

Cm Bhupesh Baghel ने कहा भाजपा का असली चेहरा अब सामने आया है

कि उन्होंने क्या खेल खेला और उसका असर क्या हुआ. भाजपा लगी हुई है कि विपक्ष की सरकार को कैसे गिराया जाए.

यह प्रजातंत्र में उचित नहीं है.

Also read : base camps अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों से 10,000 तीर्थयात्री रवाना

तोड़फोड़ की राजनीति को लेकर सीएम ने कहा यदि कोई विधायक या गुट नाराज हो, उसके बाद बदलाव समझ आता है, लेकिन जहां यह उद्देश्य हो कि किसी सरकार को गिराना है,

उसके लिए घेराबंदी, बाड़ाबंदी, विधायकों की खरीफ फरोख्त की जा रही. चाहे राजस्थान हो, मध्यप्रदेश हो,

कर्नाटक हो या फिर महाराष्ट्र. महाराष्ट्र में तो गली गली घूमकर धर पकड़ कर ही रहे थे, जो उचित नहीं है.

Also read : 30 Jun 2022 : Gupt Navratri from today….जाने पूजा करने के नियम

Cm Bhupesh Baghel ने उदयपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जो भी ऐसी घटना को अंजाम देंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए

. राजस्थान सरकार को यह लगा कि इसमें और भी संगठनों का साथ हो सकता है

इसलिए मामले को जांच के लिए एनआईए को सुपुर्द किया गया है.

फिलहाल यह घटना जांच का विषय है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU