You are currently viewing 2022 sports राहुल की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी सफल
2022 sports केएल राहुल की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी सफल

2022 sports राहुल की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी सफल

sports सफलतापूर्वक स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी

sports बेंगलुरु !  भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल की sports हर्निया की सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है।

उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और कहा कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

2022 sports
राहुल की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी सफल

अमूमन इस सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 12 हफ़्ते लगते हैं।

वह यह समय संभवतः नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए), बेंगलुरु में गुजारेंगे।

also read : 30 Jun, Sukma News : जिले के दोरनापाल में महिला प्रकोष्ठ की जिलास्तरीय बैठक आहूत की गई
sports राहुल की अगुवाई में नई फ़्रेंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ में पहुंची थी, वहीं वह प्रतियोगिता में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।

लेकिन आईपीएल के बाद हुई दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में वह जांघ की चोट के कारण बाहर हो गए।

इसके बाद 8 जून को उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया था।

sports राहुल को दक्षिण अफ़्रीका सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया था,

लेकिन चोट की वज़ह से बाहर होने के कारण ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया।

यह सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर छूटी थी ।

sports
sports राहुल की अगुवाई में नई फ़्रेंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ में पहुंची थी

इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड गई, जहां हार्दिक पंड्या कप्तान थे।

यह सीरीज़ भारत ने 2-0 से जीती थी।

https://jandhara24.com/news/103972/maharashtra-political-crisis-live-updates/

भारत को अब इंग्लैंड में एक टेस्ट और फिर सीमित ओवर का सीरीज़ खेलना है, जहां फिर से राहुल अनुपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply