2022 Compelled आइये जानते है जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर है बेचारे मासूम बच्चे

Compelled

Compelled राशि आबंटित होने के बावजूद भी शाला मरम्मत के लिए अधिकारी नही ले रहे रूचि

 Compelled भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत 25 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के शाला मरम्मत कार्य के नाम पर आई 14 लाख 57 हजार कि राशि से एवं पूर्व में भी शाला मरम्मत के नाम से 7 लाख 4185 रुपये पंचायतों में राशि दी गई थी, लेकिन उन राशि से भी आज पर्यन्त तक उन स्कूलों में मरमत कार्य नही हो पाया है !

जिससे मासूम बच्चे जान जोखिम डालकर पढ़ने को मजबूर है।

पंचायतो पर मेहरबान अधिकारियों भी शायद कोई बड़ी दुर्घटना के इंतजार में लगे हुए है।

2022 में 15 लाख, एवं 2021 में 07 लाख मिले आज भी स्थिति जस की तस

Compelled  प्राथमिक शाला चौगेल छत मरम्मत 40 हजार,प्राथमिक शाला मुल्ला छत मरम्मत 40 हजार, प्राथमिक शाला केवटी छत मरम्मत, खिड़की एवं शौचालय मरम्मत के लिए 40 हजार,प्राथमिक शाला खड़का छत एवं शौचालय मरम्मत 40 हजार,प्राथमिक शाला कुआपानी में खिड़की एवं दरवाज अतिरिक्त विधुतीकरण मरम्मत 40 हजार,

Compelled प्राथमिक शाला अलवरकला खिड़की दरवाजा मरम्मत एवं आहाता निर्माण 40 हजार, प्राथमिक शाला चिचमर्रा खिड़की, दरवाजा, छत व फर्स मरम्मत 40 हजार, माध्यमिक शाला सेलेगांव खिड़की, दरवाजा, छत, फर्स मरम्मत आंतरिक 80 हजार, माध्यमिक शाला शाहकट्टा खिड़की, दरवाजा, छत, फर्स शौचालय मरम्मत आंतरिक विधुतीकरण 80 हजार,

Compelled माध्यमिक शाला मुल्ला खिड़की, दरवाजा, छत, फर्स मरम्मत आंतरिक 41 हजार 395 रुपये,माध्यमिक शाला कनेचुर शौचालय मरम्मत एवं पेयजल व्यवस्था 41 हजार 395 रुपये, माध्यमिक शाला भैसाकन्हार डू फर्स मरम्मत एवं आंतरिक विधुतीकरण 41 हजार 395 रुपये,माध्यमिक शाला हरनपुरी छत मरम्मत के नाम से दो बार 40-40 हजार आबंटित की गई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला असुलखार खिड़की, दरवाजा,छत,फर्स मरम्मत के नाम से 86 हजार 239 रुपये,

Compelled शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुर्री खिड़की, दरवाजा,छत,फर्स व शौचालय मरम्मत के नाम से 86 हजार 239 रुपये,प्राथमिक शाला पिछेकट्टा पेयजल मरम्मत 40 हजार,प्राथमिक शाला बैजनपुरी शौचालय मरम्मत 40 हजार,प्राथमिक शाला तुएगहन खिड़की, दरवाजा मरम्मत व साफ सफाई के लिए 40 हजार,प्राथमिक शाला आमापारा भानबेड़ा खिड़की, दरवाजा मरम्मत लिए 40 हजार,

also read : Mourning जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर CM बघेल ने प्रकट किया शोक

 

also read :https://jandhara24.com/news/105532/former-prime-minister-shinzo-abe-died-at-the-age-of-67-keeping-in-view-the-incident-task-force-will-be-formed

प्राथमिक शाला भानबेड़ा खिड़की, दरवाजा मरम्मत लिए 40 हजार, प्राथमिक शाला ब्राम्हणपारा भोडिया खिड़की, दरवाजा मरम्मत लिए 40 हजार,माध्यमिक शाला जातावाडा छत मरम्मत लिए 80 हजार,उच्चतर प्राथमिक शाला कन्या भानुप्रतापपुर दीर्घ मरम्मत के नाम से 2 लाख रुपये आबंटित की जा चुकी है,लेकिन आज पर्यन्त तक काम शुरू भी नही किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU