fruit plants Cspl पावर प्लांट के द्वारा रोपण किया गया फलदार पौधे

fruit plants Cspl

fruit plants जीवन के लिए महत्वपूर्ण ऑक्सीजन की उत्पादन

fruit plants चांपा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत अमझर में स्थापित सीएसपीएल पावर प्लांट में वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पौधे वितरण किया गया fruit plants और बच्चों के द्वारा पर्यावरण संबंधित पेंटिंग बनाए गए थे !

fruit plants जिसमें अच्छी पेंटिंग बनाने वाले बच्चे को समान्नित किया गया तथ पश्चात,सैकड़ों फलदार पौधे रोपित किए गए ज्ञात हो की पिछले वर्ष भी पावर प्लांट के द्वारा इसी प्रकार फलदार वृक्षों का रोपण किया गया था जो आज प्लांट के अहाते में लहलहाते पेड़ बनकर पर्यावरण के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन का उत्पादन करने में लगे हुए हैं और इस वर्ष भी प्लांट के उक्त अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुनः फलदार वृक्षों का मानसून के मद्देनजर रोपड़ किया गया है जोकि पावर प्लांट के सक्षम अधिकारियों के पर्यावरण के महत्व को दर्शाता है !

एक हजार फलदार पौधे रोपण करने रखा गया लक्ष्य

fruit plants आज हमें इसी तरह का हर खुले व खाली स्थान में जमकर वृक्षारोपण करने की जरूरत आन पड़ी है तभी हमें जहां एक ओर प्रदूषण से छुटकारा मिल सकेगा तो वहीं दूसरी ओर हमें जीवन के लिए महत्वपूर्ण ऑक्सीजन की उत्पादन एवं उसका गुणवत्ता तथा लेवल बढ़ने से कहीं ना कहीं हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होगा इसी मूल मंत्र को ध्यान में रखकर सीएसपीएल प्लांट केजनरल मैनेजर आकाश पाठक,एल एन सिंह और एच आर मनोज सिंह एवं अधिकारी तथा प्लांट कर्मचारियों के द्वारा प्लांट के अहाता के अंदर फलदार पौधे रोपड़ किए गए हैं !

also read : 2022 Compelled आइये जानते है जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर है बेचारे मासूम बच्चे

fruit plants जीएम ने बताया एक हजार फलदार पौधे रोपड़ करने की लक्ष्य रखा गया है वहीं बताते चलें कि प्लांट के अधिकारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व को समझाने के लिए वर्ष में अनेकों बार कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता है जिसके चलते प्लांट के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा जागरूक बने हुए हैं !

https://jandhara24.com/news/105532/former-prime-minister-shinzo-abe-died-at-the-age-of-67-keeping-in-view-the-incident-task-force-will-be-formed

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU