School Education Department : संकुल केंद्र बालसी और केन्दुढ़ार में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन
School Education Department : सरायपाली ! छ. ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर संभाग राकेश पांडे के निर्देश पर सहायक संचालक जाट सर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, डीएमसी (समग्र शिक्षा) कमल नारायण चन्द्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में आज 6 अगस्त 2024 को संकुल केन्द्र बालसी के अंतर्गत प्राथमिक शाला बालसी में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक पालको को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य जे. पी. पटेल ने 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचर्चा, बच्चे ने आज क्या सीखा , बच्चा बोलेगा बेझिझक आदि विषय शामिल हैं। वहीं सेजेस प्राचार्य सरायपाली मनोज पटेल के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020, एफएलएन, नवाजतन सहित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम को पूर्व वि. खण्ड. शिक्षा अधिकारी एम एस कश्यप एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता के.के. पाणिग्राही ने भी संबोधित किया ।बैठक में पालकों के साथ जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, बच्चों की अकादमिक प्रगति, मेरा कोना, छात्र- दिनचर्या ,ड्रॉप आउट बच्चा आदि विषयों पर सामूहिक चर्चा की गई।
साथ ही पालकों को संकुल समन्यक कामता पटेल के द्वारा विद्यार्थी विकास सूचकांक, जादुई पिटारा, मुस्कान पुस्तकालय,अंगना में शिक्षा , जाति प्रमाण पत्र, बालवाड़ी, दीक्षा एप, बढ़ते कदम, छात्रवृत्ति संबंधित विभिन्न योजना पर जानकारी देते हुए नवोदय, प्रयास, एकलव्य विद्यालय , एनएमएसएसई के संबंध में भी चर्चा की गई।
School Education Department : उपरोक्त सभी चर्चाओं में पालकों की भी पूर्ण सहभागिता रही। इस दौरान पालकों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से निरीक्षण कर्ता के रूप में उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पालकों एवं शिक्षकों के मध्य आपसी संबंध प्रगाढ़ होता है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पालको एवं शिक्षको को उल्लास साक्षरता शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पालक गण, गणमान्य नागरिक एवं संकुल के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कुमार ठेठवार एवं आभार प्रदर्शन सहा. शिक्षक प्रमोद सामन्तराय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी पालको एवं अतिथियों के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम”वृक्षारोपण किया गया।
इसी प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत समुदाय को लाभ पहुंचाने एवं उनकी भूमिका के लिए आयोजित संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन संकुल केंद्र केंदुढार में किया गया।जिसके मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी वर्षा अग्रवाल महिला बाल विकास अधिकारी,अध्यक्षता अशोक कुमार साहू संकुल प्राचार्य,विशिष्ट अतिथि देवानंद नायक संकुल समन्वयक एवं समस्त स्कूलों के एसएमसी अध्यक्ष के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।हाई स्कूल केंदूढार की छात्राओं के द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवानंद नायक संकुल समन्वयक के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए आपसी सामंजस्य की जरूरत पड़ती है और इसके लिए हमें मिलकर काम करना पड़ेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिडिल स्कूल प्रधान पाठक एम एच उस्मानी ने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए पालक,बालक और शिक्षक को मिलकर काम करना पड़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य अशोक कुमार साहू ने कहा कि हर बच्चे को आगे बढ़ाने के लिए नामांकन के साथ ही ठहराव भी जरूरी है और उसमें पालक की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने कहा की सरकारी स्कूल में संसाधन की कोई कमी नहीं होती साथ ही वहां के शिक्षक पूर्ण काबिलियत रखते हैं,हमें ऐसा काम करना चाहिए कि हमारे बच्चे काबिल बन सकें और उनकी काबिलियत का पूरा-पूरा लाभ ले सकें।कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुंदरलाल डडसेना ने 12 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उसके प्रत्येक बिंदुओं को बारीकी से बताया और उन पर अमल करने के लिए पालकों से सहमति ली,उनसे निवेदन करते हुए कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए इन सभी का अक्षरस: पालन करने की आवश्यकता है।
उन्होंने नवोदय विद्यालय,सैनिक स्कूल,एकलव्य विद्यालय,प्रयास विद्यालय के साथ ही साथ शासन की विभिन्न योजनाओं एमडीएम,निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश,छात्रवृत्ति,दिव्यांग छात्रवृत्ति,सुरक्षित शनिवार,जादुई पिटारा,दीक्षा एप,बालवाड़ी,अंगना मा शिक्षा न्योताभोज,मुस्कान पुस्तकालय,इंस्पायर अवार्ड,एक पेड़ मां के नाम,सरस्वती सायकल योजना,महतारी दुलार योजनाकी जानकारी दी।
Jashpur police : गौ तस्करों की अब खैर नहीं, जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद सफल
इस अवसर पर सभी स्कूलों के लगभग 80 पालकों के साथ ही साथ संकुल के सभी स्कूल के प्रधान पाठक चंदन सिंह रात्रे,प्रदीप सिंह ठाकुर,चंदराम भास्कर,सत्यकुमार नायक,सलमा खान एवं सिल्विया बाघ के साथ ही साथ व्याख्याता पवन यादव,गीता राय,किशोर कश्यप,डमरूधर रौतीया,भानुमति साहू,ज्योतिलता साहू,सुंदर लाल डडसेना उपस्थित रहे।अंत में संकुल के प्राथमिक शाला कोकड़ी के प्रधान पाठक फुलजेंस लकड़ा को दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।