School Building : हादसे को न्योता दे रहा स्कूल का जर्जर भवन
टूटी-फूटी छत के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर मासूम
विभाग ने मूंदी आंखें
अनिता गर्ग
School Building : धर्मजयगढ़/ धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिथरा के आश्रित मुहल्ले कुकरीखोर्रो में शिक्षा व्यवस्था और स्कूल की इमारतें पूरी तरह से बदहाली का शिकार हो चुकी हैं
Also read : CM bhupesh Baghel : सूखे को लेकर कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देश…..
यहां स्थित प्राथमिक शाला में बने कमरों की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. छत कब गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन छत के नीचे बैठकर कई मासूम पढ़ाई कर रहे है
मासूमों की जिंदगी पर मौत का संकट मंडरा रहा है. लेकिन शिक्षा विभाग के अफसरों पर इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इस सरकारी स्कूल में शिक्षा के नाम पर मासूमों को मौत के मुंह में धकेलने का काम चल रहा है,

लेकिन शिक्षा विभाग नींद की आगोश में है।