SBI ने किया जिले के 150 शिक्षकों का सम्मान… ‘शिक्षक अनवरत जलाते हैं ज्ञान का दीपक’

कार्यक्रम अतिथि सम्मानीय संजय भूषण पाण्डेय जिला पंचायत अध्यक्ष जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, जे आर डहरिया डीईओ सारंगढ़ बिलाईगढ़, नरेश कुमार चौहान डीएमसी, एस.एन.साहू बिलाईगढ़, रेशम लाल कोशले बीईओ सारंगढ़, नरेंद्र जांगड़े बीईओ बरमकेला, लाल बाबू गुप्ता जी शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक सारंगढ़, महेंद्र अग्रवाल जी समाज सेवी,श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर प्राचार्य व श्रीमती विशेश्वरी गुप्ता प्राचार्य रहे।

भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनको याद किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर शाखा प्रबंधक लाल बाबू गुप्ता जी ने शिक्षकों की महत्ता का बखान करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा किया । शिक्षक अनवरत ज्ञान का दीपक जलाते हुए लोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करते है।राष्ट्र निर्माण में गुरुओं की अहम भूमिका की बात कहीं।


जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तीनों विकासखंड से सेवानिवृत्त हुए 21 शिक्षकों कन्हैया नायक, नरेंद्र नायक, जगदीश खूंटे, दिगंबर साहू, मनीराम रात्रे,बृजमोहन पटेल, खोलबहरा सिदार,धनी राम भारद्वाज, शंकर लाल साहू, जान्ती कुर्रे , अमृत निराला एवं जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों मनोज कुमार जांगड़े, गायत्री सिंह साहू, सुश्री धात्री नायक, भागवत प्रसाद साहू,सत्येन्द्र बसंत, लुदिया चौहान, एस आर अजय , हेमचंद गठतिया, अनुराज वर्मा

यदुमनी चौहान पार्वती पटेल, श्रीमती प्रशंसा सिंह, सुनीता भारती, कमलेश कुमार खटकर, उषा चौहान, रामदुलार निराला महेंद्र सोनी,फकीरा यादव, सुदीप प्रधान प्राचार्य, नरेंद्र बंजारे,सत्येंद्र बसंत,अमित केशरवानी, जीवित नायक, कामता साहू, गिरिजा शंकर धीवर,चैतन्य कुमार साहू,

मंहगू भारद्वाज,जांगड़े जी,बुद्धेश्वर कश्यप, शंभू टंडन, बुधनी अजय, दीक्षा पांडे, कमरून निशा, चमार सिंह साहू, ममता साहू, मंजू कुर्रे,नेहा सिंह, प्रियंका खूंटे, अल्का तिवारी, छाया साहू, शाहिद रहमान योगेश डनसेना,विनोद भैना, कोमल साहू, आशा बघेल, क्षमा साव आदि को साल श्रीफल व पेन देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक भागवत साहू एवं सुश्री धात्री नायक तथा आभार प्रदर्शन बीईओ बिलाईगढ़ श्री एस एन साहू ने किया। कार्यक्रम दौरान शिक्षक व विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *