SBI और पुलिस ने शुरू किया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान

महापौर रामू रोहरा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आम नागरिकों को सतर्क रहकर जागरूक बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैंक, पुलिस और प्रशासन का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से समाज को साइबर अपराधों से बचाने में मददगार साबित होगा।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अज्ञात लिंक, कॉल और मैसेज से सावधान रहें तथा किसी भी प्रकार की वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

इस अवसर पर एसबीआई के अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *