Sawan is pleasant : झमाझम बारिश से भीगा बिलासपुर, तापमान में गिरावट
Sawan is pleasant : बिलासपुर। सावन मनभावन बना हुआ है। शनिवार को शहर में रिमझिम फुहारों ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। शाम को झमाझम बारिश ने मन को तरोताजा कर दिया। आमजन ने इस अनमोल पल को अपनी यादों में सहेज लिया। आसमान में उड़ते काले बादलों ने दिलों में नई उमंग और ताजगी भर दी।
दिन का तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जिस वजह से दिन के साथ रात में भी ठंड का अहसास हुआ। हालांकि बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भी भर गया। सरकंडा, तोरवा, मंगला, विनोबा नगर, सिरगिट्टी क्षेत्र की सड़कों में पानी भरा रहा। जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ।
आज भी बारिश का संभावना
Sawan is pleasant : मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में चार अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी बारिश भी हो सकती है। मुख्य रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले होंगे। जिसमें बिलासपुर भी शामिल है।
प्रमुख शहरों का तापमान
बिलासपुर 25.4 25.0
पेंड्रारोड 25.4 22.6
अंबिकापुर 24.9 22.7
8.5 मिमी वर्षा दर्ज
Bilaspur High Court : व्यवसायी से मारपीट के मामले में जेल में बंद आरोपी की जमानत याचिका खारिज
Sawan is pleasant : न्यायधानी में शुक्रवार को 8.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया। शहर के अलावा बिल्हा व पचपेड़ी तहसील में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले में 75.3 मिलीमीटर पानी गिरा। एक जून से अब तक 626.2 मिलीमीटर बारिश इस साल हो चुकी है। जो सामान्य से अधिक है। शनिवार को हुई बारिश के बाद आंकडों में और परिवर्तन संभव है।