sawan सावन के लिए फूल बाजार है तैयार, 80 रुपए में 108 पत्तियां…

sawan

राजकुमार मल

sawan फूल बाजार को इंतजार हैं सावन का महीना

sawan भाटापारा- sawan सावन के महीने में पहले से ही बेल पत्तियों की मांग आती रही है लेकिन शायद यह पहला साल होगा, जब 108 पत्तियों के पैकेट के आर्डर मिल रहे हैं।

sawan इसी तरह शमी की पत्तियां भी मांग की शिखर पर हैं। इसलिए इसकी कीमत भी 20 रुपए पर पहुंच चुकी है जबकि शेष अन्य फूलों की कीमत स्थिर है।

14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का महीना फूल बाजार के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म होने जैसा है। इस बार मौसम ने जैसा साथ दिया हुआ है, उससे फूलों का उत्पादन तो बढ़ा ही साथ ही बेल के पेड़ों में पत्तियां भी अधिक संख्या में आईं।

कीट प्रकोप जैसी शिकायतों के नहीं आने से इस बार बेल पत्तियों की कीमत जस- की-तस है क्योंकि मांग की अपेक्षा, आपूर्ति लगभग दोगुनी है। नया बदलाव फूल बाजार में यह दिखाई दे रहा है कि पहली बार 108 पत्तियों के आर्डर ज्यादा मिल रहे हैं।

80 में 108

हर सावन में बिल्वपत्र का पैकेट बेचने वाला फूल बाजार यह देख कर खुश है कि इस बार 108 पत्तियों वाले पैकेट के लिए ज्यादा आर्डर मिल रहे हैं।

भरपूर आवक से मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाकर चल रहा, फूल बाजार 80 रुपए में 108 बेल पत्तियों के पैकेट की उपलब्धता के लिए आर्डर ले रहा है।

इतना जरूर है कि शमी की पत्तियों में तेजी आ रही है। इस समय यह 20 रुपए में बेची जा रही है।

कनेर 1, तो जसवंत 10 रुपए

सावन में होने वाली पूजा में कनेर के फूलों की डिमांड इस समय अपेक्षा से ज्यादा रहती है। मांग निकलने लगी है| इसलिए यह एक रुपए नग में बेचे जा रहे हैं। जसवंत का फूल अपेक्षाकृत महंगा होने लगा है।

also read : killing भाई ने भाई की हत्या कर बाड़ी में दफनाया शव

इस समय इसकी प्रति नग कीमत दो रुपए पर चल रही है। हमेशा गर्म रहने वाला गुलाब ने तेवर दिखाना चालू कर दिया है क्योंकि मांग में यह भी है। लिहाजा भक्तों को इसकी खरीदी पर 2 से 20 रुपए खर्च करने होंगे।

also read : https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU