सऊदी अरब में उमरा के लिए गए भारतीय तीर्थयात्रियों का एक दल दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। मक्का से मदीना जा रही एक बस डीज़ल टैंकर से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई, जिसमें 40 से ज्यादा भारतीय यात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में अधिकांश यात्री तेलंगाना के रहने वाले थे। हादसा रविवार रात करीब 11 बजे (सऊदी समयानुसार) हुआ।

कैसे हुआ हादसा?
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय बस में मौजूद कई यात्री गहरी नींद में थे, जिससे टक्कर के बाद लगी आग से वे बाहर नहीं निकल सके। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि पीड़ितों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। हालांकि, सऊदी अधिकारी अभी मृतकों की संख्या की औपचारिक पुष्टि कर रहे हैं।
फंसे थे 42 हज यात्री
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि बस में 42 हज यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि वे रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथेन जॉर्ज के संपर्क में हैं, जिन्होंने घटना की जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया है।
ओवैसी ने भारत सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मृतकों के पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दिलाने की अपील की है।
तेलंगाना सरकार सक्रिय
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्य सरकार के अनुसार, मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और उन्हें भारतीय दूतावास के साथ लगातार समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। सरकार प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की बात कह रही है।