Sarveshwari Group : सर्वेश्वरी समूह ने स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम व जिला चिकित्सालय में किया फलों का वितरण
Sarveshwari Group : बलौदाबाजार ! सर्वेश्वरी समूह बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा आज समुह के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया वही बलौदाबाजार के वृद्धाश्रम पहुँच बुजुर्गों का कुशलक्षेम पुछकर उन्हें फल दिया एवं आशीर्वाद लिया।
समुह के सदस्य प्यारेलाल सेन ने बताया कि 21 सितम्बर 1961 को मां सर्वेश्वर समुह की स्थापना हुई थी जिसका उद्देश्य था गरीबों दीन हीन लोगों तथा कुष्ठरोगियों की सेवा के साथ ही ऐसे लोग जिन्हें असाध्य रोग हो उनकी सेवा करना तथा ईलाज की व्यवस्था के साथ समुचित प्रबंध करना।
महाप्रभु अघोरेश्वर राम के आदेशानुसार यह कार्य सबके सहयोग से निरंतर चल रहा है और आज भी हम सभी समुह के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में मरीजों व वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल वितरण कर उनके जल्द स्वस्थ होने व दीर्घायु जीवन की कामना की है।
Saraswati Cycle Scheme : सांकरा में 106 छात्राओं को बांटी गई साइकिल
Sarveshwari Group : इस अवसर पर मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश अवस्थी, समुह के सदस्य इन्द्राणी सेन, भारती जायसवाल, ज्योति देशमुख, संतोषी सेन, अर्चना पांडे, लक्ष्मी वर्मा, रोहित यादव, सुरेन्द्र जायसवाल, राकेश पाटकर, सुधाकर महाले, कन्हैया सेन, गौरीशंकर वैष्णव, बल्लुराम कन्नौज, योगेश शुक्ला सहित सर्वेश्वर समुह के सदस्य उपस्थित थे।