Sarva Adivasi Samaj : सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में आमापाली में किया चक्काजाम,बिरहोर समुदाय के लोग भी रहे शामिल

Sarva Adivasi Samaj :

अनिता गर्ग

Sarva Adivasi Samaj : सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में आमापाली में किया चक्काजाम,बिरहोर समुदाय के लोग भी रहे शामिल

Sarva Adivasi Samaj : धर्मजयगढ़ /धर्मजयगढ़ क्षेत्र में बिजली कटौती,जंगली हाथियो से हुए नुकसान की मुआवजा राशि,तेज रफ्तार ट्रेलर वाहनों पर रोक और सड़क की जरजर्ता सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरमजयगढ़ के आमापाली गांव में विभिन्न इलाके के ग्रामवासियो के द्वारा आज आर्थिक नाकेबंदी के साथ ही चक्काजाम किया गया !

Sarva Adivasi Samaj : जिसमे धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग और आमापाली बोजिया मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया गया जिससे यात्री बस ट्रेलर वाहन सहित अन्य छोटे बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई और सड़क पर आंदोलनकारी आंदोलन को अंजाम देने बैठ गए !

Sarva Adivasi Samaj : वही मौके पर धरमजयगढ़ तहसीलदार,वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलकर्मियों को मानने लिखित में आस्वश्न दिए तब जाकर आंदोलन की समाप्ति हुई।आपको बता दे की आंदोलन के दौरान तेज बारिश में भी आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर लगभग ढाई घंटे तक चले इस चक्काजाम में प्रदर्शन करते रहे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Sarva Adivasi Samaj : सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार ने बताया की, हम अपनी क्षेत्रीय जन समस्या को लेकर चक्का जाम किया है,और हम सभी लोगो से अपील भी किया है की हमारी क्षेत्रीय समस्या के कारण हमारी सहयोग करें,और हमारी समस्या को देखते हुए सभी वाहन वाले बस वाले एवम् क्षेत्रीय ग्रामीण के लोग सहयोग किया।

Beejapur News : शिक्षक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज, जानिए कौन है वो गुरूजी!
धर्मजयगढ़ नगर में स्कूल समय पर भरी वहां प्रतिबंध करने की मांग भी शामिल रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU