Sarv Hindu Samaj Bastar : सर्व हिंदू समाज द्वारा एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान का किया शंखनाद

Sarv Hindu Samaj Bastar :

Sarv Hindu Samaj Bastar :  सर्व हिंदू समाज द्वारा एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान का किया शंखनाद

 

 

Sarv Hindu Samaj Bastar :  जगदलपुर। सर्व हिन्दू समाज बस्तर द्वारा मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत जगन्नाथ मंदिर में सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष अशोक अरोरा व समाज प्रमुख धर्मचन्द शर्मा, व्ही.बालकृष्णन, रंजीत पांडेय, कैलाश राठी, एल.ईश्वर राव, आत्माराम जोशी, योगेश ठाकुर, अजय सिंह बैश्य, श्याम घोष, अजयपाल सिंह, डी.के. पराशर द्वारा दीपप्रज्वलन कर हिन्दू हित संरक्षण व राष्ट्रहित को ध्येय में रखकर एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान का शंखनाद किया गया।

बैठक में समाज प्रमुख एक साथ एक स्वर में हिन्दू हित संरक्षण व राष्ट्रहित निमित्त एक घण्टा राष्ट्र के नाम देने को संकल्पित हुए एवं वर्तमान ज्वलंत घटनाओं पर विचार विमर्श किया ।

सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष अशोक अरोरा ने कहा कि सर्व हिदू समाज सर्वे भवन्तु सुखिनः सनातनी मूल अवधारणा का पक्षधर है, और राष्ट्र में सकारात्मक ऊर्जा के संचार निमित्त व्यापक जन जागरण करने आवश्यकता है।

सर्व हिंदू समाज के सचिव एल. ईश्वर राव ने कहा कि हमें राष्ट्र हित के मुद्दे पर निश्चित स्थान पर एक साथ बैठकर एक निर्णय में आने की आवश्यकता है। इसके साथ ही कैलाश राठी, धर्मचंद खंडेलवाल, सुबीर घोष, रामचंद्र गुप्ता, श्याम घोष, व्ही. बालकृष्णन, करमजीत कौर एवं उपस्थित वक्ताओं के द्वारा समवेत स्वर में बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहें अत्याचार को लेकर दुःख व आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही स्थानीय जगदलपुर व बस्तर के विभिन्न क्षेत्र में संदिग्धों खासकर रोहंगिया मुसलमानों की बसावट को लेकर चिंता व्यक्त की गयी। जिनको चिन्हांकित कर मूल स्थान भेजे जाने संबंधी कार्ययोजना पर जोर दिया गया। विचार विमर्श के दौरान हिन्दू होकर लगातार हिन्दू हित व राष्ट्र हित के विरुद्ध टीका टिप्पणी करने वाले भटके हिन्दू साथियों का विषय प्रमुखता से चर्चा में रहा है जिस पर क्रमबद्ध कार्ययोजना के तहत प्रथमतः सद्बुद्धि के संचार निमित्त कार्ययोजना पर जोर दिया गया।

Jashpur Police : जशपुर पुलिस ने गौ तस्करों के आर्थिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचाई चोंट,करीब 2 करोड़ के कुल 22 वाहनों को किया गया जप्त

Sarv Hindu Samaj Bastar : बैठक के दौरान निर्मल देवांगन, बबला यादव, तरुण सिंह धाकड़, अभय दास, सुनील दास, नरेंद्र पाणिग्राही, विपिन मालवीय, राजेश शर्मा, नरेंद्र लुक्कड़, सुबीर घोष, रवींद्रनाथ पांडे, बनमाली पाणिग्राही, सुनील कुमार मिश्रा, राजीव निगम, बिम्बाधर पांडे, एन. के. झा, त्रिलोक अवस्थी, शिवनारायण चांडक, राम नरेश पांडेय, दृशांन चक्रवर्ती, रघु, शेखर शर्मा, हरिशंकर झा, शशि भूषण रथ, दिनेश पाणिग्राही, यशपाल पाणिग्रही, बी. एस. ओझा, कर्मजीत कौर, करिश्मा दीवान, प्रदीप देवांगन कृष्ण कुमार परमार, श्रीमती सावित्री परमार, मनोज कुमार, रामगोपाल उमरवैश्य, जी. पी. यादव, रामचंद्र गुप्ता, नलिन शुक्ला, योगेशसिंह ठाकुर , घनश्याम ठाकुर, कौशिक शुक्ला, धर्मेंद्र शर्मा, एस. सुरेश, माखन देवनाथ, राजीव चटर्जी, संतोष सिंह, सुमित कुमार खत्री, डब्ल्यू मौर्या, देवीलाल पुनिया, विवेक यादव, मनोरंजन राय, गौतम आचार्य, शिवेश मिश्रा, मदन प्रजापति, अभिषेक जैन, अशोक कुमार नेताम, सुधीर सिंह, हेमंत साहू, अरुण पाढ़ी, प्रदीप ग़ुहा, विशाल स्वर्णकार, राकेश हवलदार, राकेश, सूरज झा, जी. पी. ताराम, विकास साहू, बी.आर. साहू, सुरेंद्र भदौरिया, सुदर्शन पाणिग्रही, राहुल कुमार पांडे, सुमित बाजपेई, राकेश सिन्हा सहित विभिन्न हिन्दू समाज के समाज प्रमुख उपस्थित रहे।