Sarguja news- समिति प्रबंधकों को चेतावनी, काम में लापरवाही तो होगी कड़ी कार्रवाई

किसान के भेष में कलेक्टर पहुंचे धान उपार्जन केंद्र

 

सरगुजा। समिति प्रबंधकों के लिए कलेक्टर विलास भोस्कर की चेतावनी है कि यदि धान खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसी कड़ी में गुरुवार को एक अनोखा निरीक्षण देखने मिला, जब कलेक्टर स्वयं किसान के भेस में सीतापुर के पेटला स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचे। कलेक्टर विलास भोसकर, सीतापुर एसडीएम रवि राही के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले लाइन में लगकर टोकन प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री भोसकर लगभग 1 घण्टे पूरे खरीदी केंद्र का भ्रमण करते रहे। समिति प्रबंधक, कर्मचारियों सहित खरीदी केंद्र में उपस्थित किसी ने भी कलेक्टर को इस रूप में नहीं पहचाना। उन्होंने किसानों के साथ कर्मचारियों के व्यवहार का आकलन किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से भी बात की। वहीं फड़ में धान की तौलाई करवाकर, तौल पत्रक की पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री करवाई। जब सभी को बताया गया कि यह जिले के कलेक्टर श्री विलास भोसकर हैं, सभी भौचक रह गए। कलेक्टर श्री भोसकर ने समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रहे। पूरी धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान चौकन्ने रहें, कोचियों-बिचौलियों पर निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

धान खरीदी के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री भोसकर सहकारी बैंक सीतापुर पहुंचे। धान बेचने के पश्चात पैसे निकालने लाइन में लगे किसानों के साथ कलेक्टर स्वयं लाइन में लग गए और पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने एक किसान के खाते से पैसे निकालकर गिनकर देखा। निरीक्षण पश्चात कलेक्टर श्री भोसकर ने किसानों से चर्चा करते हुए बैंक की व्यवस्थाओं के सम्बंध में फीडबैक लिया तथा समस्या के संबंध में पूछा।

Related News

Related News