Sarguja Big News: करोड़ो रुपए की बकाया बिजली बिल कैसे वसूलेगा विद्युत विभाग ?देखे VIDEO

Sarguja Big News:

 मनोज कुमार

Sarguja Big News: बकाया बिल वसूलने में विद्युत विभाग के छूट रहे पसीने बड़ी चुनौती भी साबित हो रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम वसूली कैसे की जाएगी

 

Sarguja Big News: सरगुजा !  सरगुजा जिले के शासकीय दफ्तरों और गैर शासकीय विद्युत उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए बकाया होने से जहां विद्युत विभाग को बकाया बिल वसूलने में पसीने छूट रहे हैं वहीं विद्युत विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती भी साबित हो रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम वसूली कैसे की जाएगी,,

दरअसल अंबिकापुर मुख्यालय सहित सरगुजा जिले में शासकीय गैर शासकीय सहित मकानों के बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता है एक ओर जहां विद्युत विभाग घर-घर बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही वही कई ऐसे उपभोक्ता है जो बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं जिससे सीएसपीडीसीएल का करोड रुपए बिजली बिल बकाया होता जा रहा है इस पूरे मामले को लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता शिरिष सेलट ने बताया कि सरगुजा जिले में वर्तमान में गवर्नमेंट एरिया के 20.38 करोड़ का बकाया बिजली बिल है !

Raipur Breaking : स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…देखे VIDEO

Sarguja Big News : जबकि प्राइवेट एरिया के 136 करोड रुपए बिजली बिल बकाया है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ों रुपए के बकाया बिजली बिल वसूलना कितना कठिन होगा हालांकि शिरीष सेलट ने कहा कि लंबे समय से बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले निजी उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन कटौतिकर राशि वसूली की प्रक्रिया कीया जाएगा,, बहरहाल सीएसपीडीसीएल को एक बड़ी चुनौती है कि विद्युत विभाग की बकाया राशि करोड़ों रुपए कैसे वसूले जाएंगे।

 

Related News