:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री व लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150वीं जयंती (31 अक्टूबर ) के अवसर पर पूरे देश मे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाया जाता है । इस दिन राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए रन फॉर यूनिटी के रूप में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाता है ।

आज नगर में भी सरायपाली पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन आयोजित किया गया ।सुबह हाई स्कूल मैदान में सुबह से ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चे व परंपरागत रूप से दौड़ में भाग लेने वाले युवक भी पहुंच गए थे । सभी मे काफी उत्साह दिखाई दे रहा था । मैदान में लगभग 600 धावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सभी खिलाड़ियों के ड्रेस में शामिल हुए ।
सुबह 8 बजे हाईस्कूल मैदान से जयस्तंभ चौक तक आयोजित इस दौड़ को एसडीएम अनुपमा आनंद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । दौड़ के पूर्व सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली ।

जिसमें मुख्य रूप से अनुविभागी अधिकारी राजस्व सरायपाली अनुपमा आनंद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीकम चंद पटेल, बी आर सी देवानंद नायक,पीटी टीचर शुभ्रा डडसेना, मुकेश साहू,समाजसेविका अनीता चौधरी, शिक्षक जोगी पटेल, यशवंत चौधरी, शीला श्रेय,

नम्रता साहू, डॉली बडगय्या, यशवंत चौधरी, नन्द किशोर सिन्हा ( उप निरीक्षक ) , रणसाय गिरी ( आईएसआई ) के साथ ही थाना सरायपाली के समस्त स्टाफ,आसपास के सभी स्कूल के अध्यापक एवं छात्र, स्काउटगाइड संघ सरायपाली,तथा एनसीसी के कैडेट समेत 600 के आसपास लोग उपस्थित रहे।
सद्भावना दौड़ पूर्ण होने के पश्चात पुलिस विभाग द्वारा सद्भावना प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया जिसमें विजेता
बालिका वर्ग में
1.प्रथम हीराबाई पिता उदय राम बंजारे कन्या शाला सरायपाली 12वीं की छात्रा .
2.चांदनी बीसी पिता मोहन बीसी शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली छठवीं की छात्रा .
3.लता बेहरा पिता रमेश बेहरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली 11वीं की छात्रा.

वही बालक वर्ग में
1.विनय सागर वर्मा पिता लूटू राम वर्मा दिशा स्कूल रायपुर 12 वीं का छात्र।
2.दीपक पटेल पिता गुण सागर पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहंदा 12वीं का छात्रा।
3.अश्विनी कुमार साहू पिता शांतिलाल साहू 12वीं का छात्र रामचंडी कॉलेज सरायपाली, रहे ।
 
	
 
											 
											 
											 
											