Saraswati cycle scheme : शिक्षा की राह को आसान बनाएगी सायकल : चातुरी नंद

Saraswati cycle scheme :

Saraswati cycle scheme :  विधायक चातुरी नंद ने शा. हायर सेकंडरी स्कूल तोरेसिंहा में किया सायकल वितरित

Saraswati cycle scheme :  सरायपाली :- क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने हायर सेकंडरी स्कूल तोरेसिंहा में स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरित की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नंद ने कहा कि बालिकाओं को सायकल मिल जाने से शिक्षा की राह आसान होगी। उन्होंने बालिकाओं को पढ़ लिख कर अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करने की बात कही।

कार्यक्रम में कक्षा 10वीं में छत्तीसगढ़ की मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करने वाली स्कूल की छात्रा रिया साहू का स्मृति चिन्ह भेंटकर विधायक नंद ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पालकों के सहयोग से स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस प्रदान किया। विधायक ने शिक्षकों और पालकों की इस नवाचार पहल की सराहना की।

Fatehabad : 20 लाख रुपये लेकर दिया फर्जी वर्क वीजा, अहमदाबाद निवासी के खिलाफ मामला दर्ज

Saraswati cycle scheme :  कार्यक्रम में जनपद सदस्य सरिता प्रधान, , विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, सरपंच विनय पटेल, अधिवक्ता निर्मल प्रधान, प्राचार्य डॉ अनिल प्रधान, सरपंच सेमलिया दीपक साहू, स्कूल समन्यवयक, शिक्षक शिक्षिकाए, स्कूली बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related News