- बलौदा पुलिस द्वारा भारी मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला जा सका गया
- कोई प्रेम प्रसंग के मामले कि आशंका
सरायपाली :- सरायपाली से 30 किलोमीटर दूरस्थ क्षेत्र का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शिशुपाल की डोंगरी इलाके में एक सड़ी गली व पुरानी युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । इस संबंध में समीपस्थ ग्राम कोटवार सुरेश कुमार व जनपद सदस्य बिनता कुमार ने जानकारी देते हुवे बताया कि कुछ लोग पूर्व की भांति शिशुपाल घूमने गए थे उन्होंने एक सुनसान डोंगरी में एक युवती की सड़ी गली लाश देखे जाने की जानकारी दी । इसकी सूचना तत्काल बलौदा थाने में दी गई । सूचना पर टीआई उत्तम तिवारी अपने बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर लाश को थाने लाया गया है । पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद वास्तविकता का पता चलेगा कि घटना कुस तरह की है ।

पर्यटन स्थल शिशुपाल पहाड़ी के डोंगरी में अज्ञात युवती की सड़ी गली लाश मिली
जिस स्थान पर युवती की लाश मिली है सामान्यतः पर्यटक व ग्रामीणजन उस सुनसान क्षेत्र में नही जाते । युवती के शरीर पर कुछ चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं । शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि यह कम से कम 15 दिनों के ऊपर की है । शरीर मे गलन व सड़न की बेहद दुर्गंध आ रही है । मृत युवती की अभी शिनाख्त नही हो पाई है ।
बलौदा पुलिस आस पास के थानों में गुम इंसान की रिपोर्ट का पता लगा रही है । शिशुपाल पर्वत की सुंदर व आकर्षक वादियों को देखने काफी दूरदराज से लोग सपरिवार व प्रेमी जोड़े भी आते हैं । 1200 से अधिक फिट की ऊंचाई वाले इस पहाड़ी को देखने लोग अचंभित हो जाते हैं ।
इस शिशुपाल पर्वत पर सुरक्षा के कोई व्यवस्था नही होने से फिसलकर गिरने की अनेक घटनाएं हो चुकी है । कुछ लोग इस पर्वत का दुरुपयोग आत्महत्या व दुश्मनी निकालने के लिए भी करते आये हैं । प्रेमी जोड़ों को भी यहां काफी संख्या में आते देखा जाता है । आशंका है कि शायद इसी प्रेम प्रसंग में किसी विवाद को लेकर प्रेमी द्वारा बदले की भावना से कही उसे पहाड़ी ऊपर से ढकेल तो नही दिया गया है । पहाड़ी की तराई इतनी गहराई है कि उपर से गिरने के बाद जिंदा रह पाने की कोई संभावना नही रहती ।
बलौदा पुलिस सभी पहलुओ पर जांच कर रही है ।