Saraipali Singhora Police : पुलिस से बचने के फिराक में पुलिस जवानों के आंख में मिर्च पाउडर डाल कर भाग रहे थे आरोपी
Saraipali Singhora Police : सरायपाली। सिंघोड़ा पुलिस की सीमा पर सतत निगरानी व सक्रियता के चलते आज गांजा का अवैध परिवहन करने वाले मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्करों को भारी विरोध के बाद पकड़ने में सफलता मिली । गांजा तस्कर पकड़े जाने के भय को देखते हुवे बचाव की पूरी तैयारी करके अवैध परिवहन कर रहे थे । जब सिंघोड़ा पुलिस के जवानों ने उन्हें रोका तो अपने बचाव में साथ लाये मिर्ची पावडर को जवानों के आंखों में फेंक कर भागने का प्रयास करने लगे । इस अप्रत्याशित घटना की तैयारी व उम्मीद पुलिस को नही थी किंतु इसके बावजूद जलती आंखों के बाद भी दोनों आरोपियों को पकड़ने में जवानों को सफलता मिली ।
इस संबंध में टीआई महेश साहू ने जानकारी दिए हुवे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक लाल काला कलर के टी व्ही एस स्टार सिटी प्लस मोटर सायकल से गांजा का परिवहन कर रहे है कि पुलिस की टीम के द्वारा उक्त मुखबिर की सूचना पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकेबंदी की गई ।
कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक लाल काला कलर का टी व्ही एस स्टार सिटी प्लस मो.सा. क्रमांक डी एच21 डी डी 1699 आया जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो नही रूके मोटर सायकल से भागने लगे जिनका पीछा करने पर पुलिस स्टाफ के उपर मिर्ची का पावडर छिंटकर हमला कर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न किये जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।
मोटर सायकल मे दो व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम (01) सुब्रतो बिस्वास पिता शिवपद बिस्वास उम्र 34 साल साकिन अमीरगंज रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड नंबर 45 थाना माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.), तथा (02) सुमेश सिंह चैहान पिता रामअवतार सिंह चैहान उम्र 33 साल साकिन पडुवा जिला जिला कटनी (म.प्र.) का निवासी होना बताये।
Mumbai Stock Exchange : चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की उछाल
Saraipali Singhora Police : मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति एक पीठ्ठू बैग रखा था जिसकी तलाशी लिया गया तलाशी दौरान पिठ्ठू बैग मे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ। जिसे खोल कर देखने पर गांजा मिला। आरोपीयों के कब्जे से कुल 07 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 105000 रूपये एवं 01 मोटर सायकल कीमती 50000 रूपयें, 01 नग मोबाईल जुमला कीमती 155000 रूपये जप्त आरोपीओं के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोंडा में कार्यवाही की गई।*