Saraipali News Today : नगर में श्री जगन्नाथ मंदिर का होगा निर्माण
एक रहेंगे नेक व सुरक्षित रहेंगे नही तो कटेंगे
Saraipali News Today : सरायपाली:- सरायपाली सर्व उत्कल समाज द्वारा आयोजित नुवाखाई मिलन समारोह में विभिन्न उड़िया भाषी समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सैकड़ो की संख्या में भाग लिया । सामाजिक एकता व सक्रियता के साथ ही हिन्दू समाज के संगठित करते हुवे उसे मजबूती प्रदान किये जाने का भी आव्हान किया गया ।
Related News
समारोह में सर्वसम्मति से श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण किये जाने पर भी सहमति बनाई गई ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व उत्कल संमाज के प्रदेश अध्यक्ष व रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि आज समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम सभी कार्यकर्ताओ के मेहनत और निष्ठा के कारण सफल हो पाया अपार जन समर्थन और स्वस्फुर्त आर्थिक सहयोग के लिए पुरी टीम के सदस्यो की ओर से हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता है । आगे श्री मिश्र ने कहा कि हम इस क्षेत्र मे प्रभावकारी भुमिका रखते पर एकजुटता के अभाव मे हमारी भुमिका शुन्य है आपस के भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र हित मे एकजुट होने की आवश्यकता है अनन्था बटोगे तो कटोगे।
हिन्दू समाज के अन्तर्गत आने वाले सभी समाज , भाषा , बोली , जाति ,उपजाति ऊंच नीच के भेद को मिटाकर हिन्दू समाज के अन्तर्गत हम उत्कल समाज संगठित होने की दिशा मे ये पहला कदम है हम सब मिलकर सरायपाली मे जगन्नाथ मंदिर का निर्माण करेगे जो हम सब को हमेशा जोडकर रखेगे।आपसी प्रेम बढने से और आप सब के आशीर्वाद से आज मैं विधायक निर्वाचित हो सका हूँ।
हम एकजुट होगे तो अगले कार्यक्रम मे हम मुख्यमंत्री को भी हमारे इस कार्यक्रम मे सम्मिलित करेगे और सुव्यवस्थित सामाजिक भवन का भी निर्माण भी करेगे।आज समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है और सरायपाली की टीम के इस प्रथम प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाये कम है ।
ज्ञातव्य हो कि सरायपाली विधानसभा का अधिकांश भाग व गांव ओडिशा सीमा से लगे होने के कारण बहुसंख्यक समाज के लोग यहाँ निवासरत है । उड़ियाभाषी लोग अलग अलग समाज के होने के कारण इनमें एकता का अभाव था किंतु सर्व उत्कल समाज के गठन के बाद सभी उड़ियाभाषी 23 समाजो के प्रमुखो को आमंत्रित किया गया । यह सामाजिक एकजुटता के लिए आवश्यक था । इस समारोह में क्षेत्र के प्रकाश मिश्र (ब्राह्मण समाज) ,गिरधारी साहु (संभागीय पदाधिकारी कोलता समाज ) , रथराम यादव ( यादव समाज ) , मनोज दास ( करण समाज ), खण्डायत समाज से अजय सिंह ,,नाई समाज से ब्रजमोहन बारिक , संवरा समाज से विराट भोई जी तियर समाज से डा उद्दव बेहेरा,गांडा समाज से बिरंची बेताल, महार समाज से दयानिधि जाल,हल्दिया तेली समाज से विजय साहु,कुम्हार समाज से नरेंद्र राणा केवट समाज से केशव सेठ सोनारी समाज से राजकुमार सर्राफ धोबी समाज से पुर्ण चन्द्र सेठ थनापति समाज से विद्याधर देहरी माली समाज से नारायण पटेल सोढी समाज से परमानन्द बेहरा मेहेर समाज से श्रीपति मेहेर, तेली समाज से गजपति साहु,बिंझाल समाज से उपेन्द्र बरिहा को आमंत्रित किया गया था । सभी समाज प्रमुखों ने सर्व उत्कल समाज के इस प्रयास की काफी सराहना की ।
इन सभी आमंत्रित सामाजिक प्रमुखों का प्रकाश मिश्र ,प्रदीप साहु, रविन्द्र पंडा, राजेन्द्र भोई, राघव प्रधान, किशोर भोई ,लालमन प्रधान, दासरथी यदु,अनन्तराम बीसी,प्रसन्न प्रधान, विक्रम यादव, अरूण सेठ,सत्यप्रकाश साहु,गोपकान्हु भोई प्रफुल्ल देहरी,हितेश यादव, प्रोजेस्ट प्रधान, सेवाशंकर पाणिग्राही,,रमेश प्रधान ,विश्वामित्र साहु, रूकमण साहु, अलेख प्रधान , पवित्र पात्र , सुनील विशाल , सुभाष प्रधान ,नीलाम्बर तांडी , श्रीमती सरिता और शांति मिश्रा द्वारा शाल व श्रीफल प्रदान कर स्वागत व सम्मानित किया गया ।
Bhanupratappur : मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय से मिले हल्बा समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला
Saraipali News Today : सरिता साहु और पम्मी भोई द्वारा वंदे उत्कल जननी गीत गाया गया पुजन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे राम कुमार पाढी,अक्षय मिश्र थबीर दास जी द्वारा पुजन की तैयारी किया गया मंत्रोच्चारण पंडित आशीष मिश्रा द्वारा किया गया प्रसाद की मातृशक्ति बहनो के द्वारा किया ,मातृशक्तियो ने आज उडीसा से पधारी बहन बंदिता नायक के सुन्दर भजनो से काफी आनंद लिया प्रथम बार हुए इस नुतन प्रयास मे काफी कार्यकर्ताओ का योगदान रहा प्रेमलाल प्रधान, सुनिल महापात्र सुनील पाणिग्राही,सुधीर सामंतराय ब्रजमोहन साहु चक्रधर साहु सुनील साहु,सुरेश पाणिग्राही, शेखर पाणिग्राही, किशोर भोई, मनोज दास, पूर्णानंद पाणिग्राही,दासरथी यदु, प्रदीप साहु, सुनील विशाल, रमेश नायक, पंकज साहु ,अर्जुन प्रधान, सुभाष ,दिलीप भोई, सुशील साहु मुरली नायक, क्षमानिधि साहु, मांगेश भोई सहित सैकडो भाईयो को बहुत योगदान रहा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारी साहु द्वारा किया गया और संचालन आशीष मिश्र द्वारा किया।धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश मिश्र द्वारा किया गया।