विहिप व बजरंग दल ने एसडीएम व एसडीओपी को दिया ज्ञापन
आज की जनधारा ने समाचार प्रकाशन कर ध्यान आकर्षित कराया था
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। पहलगांव हत्याकांड के बाद से देशभर में अवैध रूप से देश मे रहने वालों रोहिंग्या, बांग्लादेशियों व घुसपैठियों की पहचान कर देश निकाला किया जा रहा है । ये सभी देश के लिए नासूर व खतरा बन चुके हैं।
भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश में इनकी जांच व पहचान पुलिस प्रशासन व सरकारों द्वारा जांच व पहचान कर उन्हें उन्हें देश में डिपोर्ट किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नगर व क्षेत्र में भी बाहरी प्रांतों से आये नागरिकों , रोहिंग्या, घुसपैठियों व बांग्लादेशियों की पहचान किये जाने संबंधी समाचार आज की जनधारा में गत 25 /3/25 व 28/4/25 को प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए इनकी जांच व पहचान किये जाने की मांग की गई थी। इस खबर प्रकाशन के बाद नगर में हिन्दू संगठनों से जुड़े विहिप व बजरंगदल के द्वारा एसडीएम नम्रता चौबे व एसडीओपी ललिता मेहर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र जांच व पहचान कर इन पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।
आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं नगर के समाजसेवियों के द्वारा एसडीएम नम्रता चौबे को मांग पत्र सौंपते हुए नगर में घुसपैठिया, बांग्लादेशी, रोहिंग्या मुस्लिम, पाकिस्तानी अवैध रूप रहने, रूकने की संभावना जताते हुए जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मांग की गई। बजरंग दल के मयंक पाणिग्रही ने बताया कि बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर के कुछ स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जिनकी भाषा बोली और रूप रंग अलग से प्रतीत हुआ, जिसे हम लोगों ने गंभीरता से लेते तत्काल प्रशासन को पत्र के माध्यम सूचना दी। विश्व हिन्दू परिषद से गुड्डू जयसवाल के बताया कि वर्तमान में देश के आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का समय है और ऐसे समय पर नगर में इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का देखा जाना बहुत ही संवेदनशील विषय है।
विश्व हिन्दू परिषद से विकास महापात्र ने बताया कि शासन-प्रशासन के लिए नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से उक्त विषय को गंभीरता से लेकर जाँच व आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है।
इस दौैरान विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल से मयंक पाणिग्रही, आशीष सेन, विकास महापात्र, गुड्डू जायसवाल, प्रदीप साहू, अन्य समाजिक संगठनों से विवेक शर्मा, नरेन्द्र मांझी, जन्मजय नायक, पुरुषोत्तम प्रधान द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया गया।