Saraipali News- मोहदा(बोंदा) संकुल केन्द्र में पालक व शिक्षक मेगा बैठक का सफल आयोजन

Saraipali News
0 50 से अधिक पालकों ने भाग लिया

सरायपाली। शास हायर सेकंडरी स्कूल मोहदा संकुल (बोंदा) केंद्र में शिक्षक व पालक मेगा बैठक संकुल बोंदा (मोहदा) में संकुल के नोडल प्राचार्य की टी सी पटेल की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि गाड़ाराय साहू, विशिष्ट अतिथि गंगाधर भारद्वाज सरपंच ग्राम मोहदा , पीलादाऊ यादव, खीरकुमार पटेल, कुशूलाल पटेल, सुमंत साहू, जगतराम नायक, सेतलाल पटेल,तथा संकुल समन्वयक अनिल पटेल के विशिष्ट मार्गदर्शन में पालक_ शिक्षक मेगा बैठक का सफल आयोजन संपन्न हुआ एवं इस बैठक के निरीक्षण हेतु निरीक्षण कर्ता आर एल चौहन नायब तहसीलदार सरायपाली उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया।इस पालक शिक्षक मेगा बैठक में संकुल केन्द्र बोंदा (मोहदा) के सभी स्कूल के बच्चो के कुल 50 पालक उपस्थित हुए।बैठक का मुख्य उद्देश्य पालकों को राज्य शासन की ओर से मुहैया कराई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराना एवं उनके बच्चों को शासन की ओर से इन सभी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाए।सर्वप्रथम संकुल नोडल प्राचार्य द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा संकुल समन्वयक द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में पालकों को जानकारी को अवगत कराया गया एवं संकुल केन्द्र मोहदा (बोंदा) के सभी प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल में विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया एवं इन सभी समस्याओं के समाधान एवं उपाय पालकों से सुझाव लिया गया।एवं राज्य शासन की विद्यालयीन योजनाओं क्रियाकलाप के बारे में जानकारी जैसे मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, परीक्षा पे चर्चा, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, बस्ता विहीन शनिवार, छात्र वृत्ति योजना, निशुल्क सरस्वती सायकल योजना, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाना, मध्यांह भोजन, न्योता भोज, विभिन्न खेलों का आयोजन,स्वास्थ्य परिक्षण एवं पोषण आहार, चिरायु , योजना, निःशुल्क गणवेश वितरण, ट्यूनिंग क्लास, विज्ञान इंस्पायर अवार्ड,डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से तकनीकी शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों को विशेष कोचिंग, इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय में राज्य शासन द्वारा योजना_ टी एल एम, बालवाड़ी, जादुई पिटारा,अंगना में शिक्षा, किचन गार्डन, एम डी एम, महतारी दुलार योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मेगा बैठक में संकुल केन्द्र प्राथमिक, मिडिल एवं हाई स्कूल द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी जैसे जादुई पिटारा प्राथमिक शाला गिरसा, अंगना में शिक्षा प्राथमिक शाला बोंदा एवं बालवाड़ी शिक्षा प्राथमिक शाला मोहदा तथा हाईस्कूल द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया। प्राथमिक शाला बोंदा के प्रधानपाठक श्री लिंगराज देवांगन द्वारा एफ. एल. एन .योजना के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया इसमें बच्चों को गणितीय शिक्षा एवं भाषाई कौशल की जानकारी छोटे छोटे उदाहरणों से जोड़ना घटाना के बारे में अध्यापन कार्य खेल के माध्यम, जादुई पिटारा खेल खेल के माध्यम से भाषाई अध्यापन की जानकारी विस्तार से जानकारी दी गई। मिडिल स्कूल मोहदा के प्रधान पाठक श्री गिरधारी पटेल द्वारा विद्यार्थी लाभान्वित योजना के बारे में पालकों को विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें बच्चों को छात्र वृत्ति, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, विशिष्ट निः शुल्क कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं में राष्ट्रीय परीक्षा योजना में चयन, इंस्पायर अवार्ड,निशुल्क गणवेश, निशुल्क पाठ्य पुस्तक आदि विभिन्न विद्यार्थियों को लाभ मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी पालक श्री कुशूलाल पटेल की ओर से सुझाव दिया गया कि शासकीय स्कूलों में पालकों का बच्चों के प्रति जागरूक न होना एवं उनके बच्चों पर अध्यापन कार्य में विशेष रुचि नहीं लेना ध्यान आकर्षित किया। इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री मालिकराम पटेल द्वारा किया गया तथा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के बच्चों को प्राचार्य हायर सेकंडरी की ओर से पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।इस पालक_ शिक्षक बैठक में शिक्षकगण श्री रमेश पटेल, सनातन साहू, करुणा साहू, मालिकराम पटेल, बजरंग लाल यादव, होमराज चौधरी, विनय प्रकाश गुप्ता,लिंगराज देवांगन (प्र पा), गिरधारी पटेल(प्र पा), कैलाशचन्द्र बंछोर(प्र पा), दीपक पटेल (प्र पा), हेमंत पटेल, श्रीमती एस पंडा, ज्योति पटेल, अनुपमा मांझी, सरिता बिशी,सुनीता बंजारे, निशा पटेल, अशोक पटेल आदि शिक्षक गण उपस्थित हुए।