Saraipali News: पालिका का सौतेला व्यवहार…डामरीकरण के लिए तरस रही सड़क


ज्ञातव्य हो की मुख्यमार्ग से फव्वारा चौक तक जाने वाली इस सड़क की कुल लंबाई 300 मीटर होगी । इस मार्ग पर कुछ थोक की दुकानों के साथ ही यह थोक व चिल्हर सब्जी बाजार जाने का प्रमुख मार्ग है । यही से अनेक किसानों व ग्राहकों को जिला सहकारी बैंक भी जाना होता है । यह सड़क वार्ड क्रमांक 10 व 11 को जोड़ता है । वार्डवासियों ने बताया कि यह मार्ग हमेशा से ही एक व्यस्त मार्गो में रह है ।

वर्षो पूर्व एक बार डामरीकरण किये जाने के बाद आज तक इस सड़क पर न डामरीकरण किया गया न ही मरम्मत की गई । जगह जगह बड़े बड़े गड्डो की वजह से चलना दूभर हो गया है ।

इन गड्डो की वजह से आये दिंन अनेक स्कूली बच्चो को सायकल से असंतुलित होकर गिरते देखा गया है । नाली तो बनी है पर निकासी के अभाव में घरों का पानी नाली में भरने के बाद नाली व घरों का गंदा पानी इसी सड़क में व बने गड्डो में बगैर रहा है ।

नाली का सड़ा व गंदा पानी सड़क में आने से यहां हमेशा पानी भरा रहता है । पानी निकासी के अभाव में नालियों की कई वर्षों से व नियमित सफाई नही होने से नाली का पानी सड़क में बहने लगता है । जिससे दुर्गन्ध व गंदगी के बीच रह पीसना सभव नही है ।


वार्डवासियों ने बताया की वर्षो पूर्व से तत्कालीन व वर्तमान अध्यक्ष व पार्षदों को इस समस्या को दूर काईये जाने हेतु अवगत कराया गया है । वर्तमान में वार्ड नं 10 के पार्षद सेन व वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद बलजीत कौर को अवगत कराया गया है

तो वही पूर्व में वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद चंद्रकुमार जो बाद में नपाध्यक्ष बने व वॉर्ड क्रमांक 11 के वर्तमान पार्षद के पति स्वर्णसिंह सलूजा स्वयं पार्षद के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष भी रहे को कई बार नाली निर्माण , सफाई व डामरीकरण के लिए कहा गया किंतु दुखद इस वॉर्ड का व वॉर्डवासियो का की नपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष रहने के बाद व सत्ताधारी पार्टी होने के बावजूद आज तक इस छोटे से सड़क का डामरीकरण नही किया जा सका ।


वॉर्डवासियो ने पूर्व व वर्तमान नपाध्यक्ष व पार्षदों पर वार्ड की उपेक्षा का आरोप लगाते हुवे कहा कि लगातार भाजपा से चुने हुवे पार्षद , नपाध्यक्ष , नेताप्रतिपक्ष व वर्तमान में भी नपाध्यक्ष चुने जाने के बावजूद मात्र 300 -400 मीटर छोटी सड़क का डामरीकरण नही किया जाना वॉर्डवासियो को सुविधाओ से वंचित रखा जा रहा है तो वही यह वार्डवासियों का अपमान भी है ।
नगर की अन्य वार्डो के सड़को को डामरीकरण किया गया है किंतु इस वार्ड का डामरीकरण क्यों नही किया गया यह शोचनीय है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *