सरायपाली :- शासकीय प्राथमिक शाला पतेरापाली में पतेरापाली वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद रोहित प्रधान अपने निर्वाचन के खुशी में बच्चों को न्योता भोज दिया गया। इस दौरान रोहित प्रधान के परिवारजनों सहित सेवानिवृत्त प्रधान पाठक लालमन प्रधान, शाला के प्रधान पाठक तबारक हुसैन, शिक्षकगण प्रमोद सामंतराय, विजय कुमार पटेल, हितेश कुमार प्रधान, विनय कुमार धैर्य एवं शाला के अन्य सभी स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।
Saraipali news: नवनिर्वाचित पार्षद रोहित ने स्कूल में कराया न्योता भोज

11
Mar