■ बालिकाओं के धैर्य व एकाग्रता की हो रही प्रशंसा
■ नवरात्रि के पर्व पर 9 दिनों तक चलता है मनोरम झांकियों का सिलसिला
सरायपाली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन जैन विहार कॉलोनी द्वारा चैतन्य देवियों की मनोरम झांकी का उद्घाटन 7 अक्टूबर को किया गया था । तब से लेकर 9 दिनो तक लगातार नवरात्रि के पावन पर्व पर चैतन्य झांकियों की मनोरम झांकी का लाभ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उठाते हैं ।
3 कुंवारी कन्याओं को चैतन्य देवियों का रूप धारण कराया जाता है । झांकी स्थल में 3 ब्रम्हकुमारी बहने जिनमे जमुना बहन ने मां दुर्गा माता , बहन चित्रलेखा ने मां सरस्वती व बहन मोहिनी ने माता लक्ष्मी देवी का रूप धारण कर विराजमान थी । तीनो बहनों की एकाग्रता व धैर्यता को देखकर भक्तगणों को विश्वास ही नही हो रहा कि ये साक्षात जीवित मूर्तियां हैं । चैतन्य देवी के रूप में विराजे ये तीनो बहने देवियों द्वारा पलक भी लेते नही देखा गया ।
इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी बहन अहिल्या ने बताया कि उक्त तीनों बहने इसी संस्थान में अपनी सेवाएं देती हैं ।इस संस्था में राजयोग मेडिटेशन के द्वारा राजयोग की साधना द्वारा परमपिता परमात्मा में अपने मन को एकाग्र राजयोग का अभ्यास कर रही है। स्वयं को चैतन्य स्वरूप परमपिता परमात्मा की संतान आत्म स्वरूप में स्थित होकर सर्वशक्तियों के स्रोत सभी आत्माओं के पारलौकिक पिता को
याद करते हुए अपने भीतर उनसे शक्ति और दिव्यता का भरपूर अनुभव करते हैं। जिसे अपने भीतर की कमजोरी वह मनोविकार परमात्मा शक्ति से समाप्त होती है। जिससे व्यक्ति को असीम शांति सुख प्रेम और खुशी का अनुभव होता है इसी अभ्यास में यह बहने एकाग्र होकर बैठी है। जिससे आपको देवी स्वरूप अनुभव हो रहा है आप भी ऐसे राजयोग का अभ्यास से अपने जीवन में परमात्मा शक्ति का वरदानों का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं या झांकी 11 अक्टूबर तक चलेगी संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक आयोजित किया जाता है । आज इस चैतन्य झांकी को देखने नगर के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता , श्रीमती मीना गुप्ता ( प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य ) , श्रीमती गीता गुप्ता के साथ ब्रम्हकुमारी सुनीता के साथ ही अनेक भक्तगणों ने झांकी का लाभ उठाया ।