अमरकोट निवासी आचार्य पद्मलोचन महराज पैदल पूरी की यात्रा भी कर चुके हैं
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। समीपस्थ ग्राम अमरकोट निवासी व माँ पंकजा जी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पद्मलोचन महराज जी आगामी 9 से 15 सितंबर तक श्री रामेश्वरम के गोश्वामी मठ में श्री भागवत कथा का कथा वचन करेंगे । यह सरायपाली क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि सैकड़ो किलोमीटर दूर तमिलनाडु स्थित धर्मिक स्थल रामेश्वरम जाकर क्षेत्र के कथावाचक को श्री भागवत कथा किये जाने का अवसर मिला है ।
इस संबंध में आचार्य पद्मलोचन जी महाराज ने जानकारी देते हुवे बताया कि मै अपने क्षेत्र के कल्याण एवं माता पिता के मोक्षार्थ चारो धाम मे भागवत कर रहा हूं। सर्वप्रथम वृन्दावन धाम , बद्रीनाथ धाम , द्वारका धाम व अयोध्या धाम के बाद आगामी 9 सितम्बर् से 15 सितम्बर 2025 तक 7 दिवस तक तामिलनाडु स्थित श्री रामेश्वरम धाम के गोश्वामी मठ में श्रीमद भागवत कथा का पाठ किया जायेगा ।
ज्ञातव्य हो की आचार्य श्री पद्मलोचन महराज जी इसके पूर्व 3 जून से 11जून तक 9 दिनो की पैदल यात्रा अमरकोट से श्री जगन्नाथपुरी तक कि थी । इस बीच अनेक स्थानों पर आचार्य जी का भक्तगणों द्वारा स्वागत किया गया था ।