- वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी रख चुकी है नवीन जिला निर्माण की मांग
- सरायपाली नवीन जिला निर्माण की वर्षों पुरानी मांग को लेकर विधायक नंद आई आगे
सरायपाली। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के कक्ष में भेंटकर क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने सरायपाली को नया जिला घोषित करने की मांग रखी। विधायक नंद की मांग पर सीएम साय ने हामी भरी और जल्द जिला निर्माण घोषित करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में विधायक नंद ने कहा है कि वर्ष 1984 के पूर्व से सरायपाली को जिला बनाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार की जाती रही है। सरायपाली से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 150 किमी. है जिसके कारण किसी भी विभागीय कार्य के लिए आम जनता, विद्यार्थियों, व्यापारियों, शासकीय कर्मचारियों समेत क्षेत्रवासियों को लम्बी दूरी तय करना पड़ता है, जिससे लोगों को आर्थिक और कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ता है।
विधायक नंद ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि सरायपाली में जिला बनने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। सरायपाली में सभी शासकीय विभागों के कार्यालय के साथ ही आकाशवाणी, नवोदय स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, 100 बिस्तर अस्पताल, ए.डी.जे न्यायालय भी है। इसके अलावा यहां 12 से अधिक राष्ट्रीयकृत बैंक भी है।
उन्होंने बताया हैं कि सरायपाली प्रमुख व्यापारिक केन्द्र होने के साथ-साथ भौगोलिक दृष्टिकोण से भी जिला बनने के लिए उपयुक्त हैं। सरायपाली नगर उड़ीसा सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है जहां की एक विशिष्ठ सांस्कृतिक पहचान है जो इस क्षेत्र को न केवल छत्तीसगढ़ अपितु पूरे देश में एक नयी पहचान दिलाता है।
इस संबंध में मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक चातुरी नंद ने कहा कि सरायपाली जिला निर्माण की मांग बहुत लंबी है परंतु आज तक जिला निर्माण नहीं हो सका है। जिला निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों, युवा साथियों और गणमान्य नागरिकों से सुझाव लेकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे और हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा ताकि क्षेत्र की जनता को फायदा मिल सके।
उन्होंने क्षेत्र की जनता को भी इस मुहिम में साथ देने की अपील करते हुए इस सरायपाली जिला निर्माण की लड़ाई में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।