Saraipali latest news : प्रखर आध्यात्मिक वक्ता भगवान जी छात्र छात्राओं को देंगे व्याख्यान…..आइये जानें

Saraipali latest news :

Saraipali latest news : नगर के 3 शिक्षण संस्थाओं में प्रखर आध्यात्मिक वक्ता भगवान जी का व्याख्यान का आयोजन

 स्वामी आत्मानन्द , केंद्रीय विद्यालय व शासकीय महाविद्यालय में होगा व्याख्यान
 25 सितंबर को दिन भर चलेगा आयोजन

 

Saraipali latest news : सरायपाली !  आगामी 24 सितंबर को प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउन्टआबू के प्रख्यात व ओजस्वी प्रखर आध्यात्मिक वक्ता ब्रम्हकुमार भगवान जी का आगामी 24 सितंबर को सरायपाली आगमन हो रहा है । वे अपने सरायपाली प्रवास के दौरान विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालययों में बच्चो के जीवन ने व्यवहारिक व आत्मिक जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन से संबंधित विषयों व जीवन मे स्वस्थ व स्वच्छ जीवन क्यों आवश्यक है तथा इसका जीवन पर क्या व कैसे प्रभाव पड़ता है इससे संबंधित व्याख्यान छात्र छात्राओं को देंगे ।

Related News

इस संबंध में सरायपाली प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान की संचालिका ब्रम्हकुमारी अहिल्या दीदी ने बताया कि राजस्थान माउंटआबू स्थित संस्थान के प्रखर वक्ता ब्रम्हकुमार भगवान जी के 24 सितंबर के आगमन पर शहर के कुछ स्कूलों में बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए नैतिक मूल्यों पर आधारित वालुज क्लास एवं सकारात्मक परिवर्तन विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व ऐसे अनेक विषयों पर नगर के आत्मानंद स्कूल हिंदी क्लास 6 से 12 तक बच्चों को सुबह 9 बजे संबोधित करेंगे ।

उसके पश्चात 11:00 बजे से केंद्रीय विद्यालय में भगवान भाई जी का बच्चों के साथ नैतिक शिक्षाओं से भरा वालुज क्लास होगा तनाव मुक्त चरित्र निर्माण जैसे क्रोध से मुक्ति चिड़चिड़ापन टकराव बच्चों में आपसी मतभेद इन अनेक समस्याओं का निदान करेंगे ।

Kondagaon Collector : समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिए लापरवाही बरतने वाले एजेंसियों एवं अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

Saraipali latest news : दोपहर 12:30 बजे स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर शासकीय महाविद्यालय में महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं को देश के युवाओं में अध्यात्म शक्ति द्वारा देश का विकास नई सोच सकारात्मक परिवर्तन इन विषयों पर इन शिक्षण संस्थानों में व्याख्यान दिए जाने के बाद संध्या 4:00 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय जैन कॉलोनी में आयोजित स्वस्थ स्वच्छ जीवन पर आधारित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वही 25 सितंबर को संस्था के अंदर पूरा ही दिन योग साधना दिवस का कार्यक्रम रखा गया है ।

Related News