Saraipali Latest News : सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने नियुक्त किए प्रतिनिधि
Saraipali Latest News : सरायपाली: विधायक चातुरी नंद ने विभिन्न विभागों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक नंद ने जनपद पंचायत सरायपाली के लिए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मोहन लाल भोई को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है ।वन विभाग में भरत मेश्राम और शासकीय राजा वीरेंद्र बहादुर महाविद्यालय के लिए अरमान को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
विधायक नंद ने सभी प्रतिनिधियों को नई दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Saraipali Latest News : विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ नायक, रामदयाल पटेल, नेता नरेंद्र साहू, पार्षद सुरेश भोई, दीपांजलि बारीक, तन्मय पंडा, दीपक साहू, प्रमोद ग्वाल, परशु चौहान, निर्मल बढ़ई, कृष्णा सेठ, केशव अग्रवाल, अनस खान, प्रभात पटेल, रमीज रजा, अरमान हुसैन, पन्नू अग्रवाल, शंभू चौहान, जयंत यादव, विभिषण चौहान, दुष्यंत साहू, प्रियांशु चौहान, मिलाप चौहान, रोशन नाग समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।