Saraipali latest news : सायकल पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे
Saraipali latest news : सरायपाली :– विधायक चातुरी नंद ने ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक शाला तोषगांव में स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जयदेव सतपथी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नंद ने कहा कि शिक्षा से ही हम जिंदगी में सफल हो सकते है इसलिए पढ़ाई में कभी कोताही नहीं बरतनी चाहिए। आज सरकारी स्कूल के बच्चे मैरिट में स्थान बनाकर देश और समाज का नाम रोशन कर रहे है।
विधायक नंद ने सायकल वितरण कर बालिकाओं को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
National Lok Adalat : जिला न्यायालय परिसर रायपुर में होगा 21 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
Saraipali latest news : कार्यक्रम में फुलझर सेवा समिति के मंत्री विद्याभूषण सतपथीजनपद सदस्य कुमोदनी भोई, सरपंच पदमनी विशाल, कांग्रेस नेता संजय प्रधान, प्राचार्य बी आर भोई, प्रकाश भोई, राधेश्याम प्रधान, मदन प्रधान, बाबूलाल यादव, प्रसन्ना सतपथी, शिक्षक शिक्षिकाए, स्कूली बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।