दिलीप गुप्ता
Saraipali Latest News : सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह आवश्यक
अस्थायी पुलिस केंद्र स्थापित किये जाने वर्षो से की जा रही है मांग
जनधारा द्वारा व्यक्त की गई आशंका सच साबित हुई
Saraipali Latest News : सरायपाली ! सरायपाली के झिलमिला क्षेत्र में 2 दिनों पूर्व 4 आरोपियों द्वारा रात्रि देशी कट्टा की नोक पर रात्रिकालीन महाराज ट्रेवल्स यात्री बस के स्टाफ से लूटपाट की गई थी ।
इस व्यस्त क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की आशंका 6 माह पूर्व ही आज की जनधारा ने समाचार प्रकाशित कर यात्री बसों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए झिलमिला चौक में अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किये जाने की मांग की गई थी ताकि पुलिस केंद्र स्थापित होने से जहां कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी तो वहीं अपराधियो पर भी भय का वातावरण बना रहेगा ।
इस क्षेत्र में पुलिस की समुचित निगरानी व तैनाती नही होने से शराबियों , लुटमारो , गुंडागर्दी करने वालो को पुलिस व कानून का भय समाप्त हो गया है । यात्रियों की भीड़ व बाहरी लोगों के आवागमन का मौका ऐसे लोग तलाशते रहते हैं व मौका देखते ही घटनाओं को अंजाम देते हैं । नगर में रात्रिकालीन पुलिस गश्त लगभग मृतप्राय है तो वहीं नगर की स्ट्रीट लाइटें भी लगभग बन्द ही रहा करती है ।
Saraipali Latest News : जिसकी वजह से सड़कों व गलियों में अंधेरा का साम्राज्य रहता है ।घटना के बाद आरोपियों को अंधेरों का भागने या छुपने का लाभ मिल जाता है । इस चौक के पास ही शराब विक्रय केंद्र भी है जहां हमेशा शराबियों की भीड़ रहा करती है । लोग शराब के नशे में सड़कों में दिखाई देते हैं तो वहीं ऐसे लोगों से आसपास के दुकानदार व व्यवसायी गण भी परेशान होते रहते हैं ।
इस चौक के आसपास हमेशा असमाजिक तत्वों व विभिन्न अपराधों से जुड़े हुवे लोग घूमते रहते हैं । इसी वजह से कई बार यहां चाकूबाजी की घटनाएं व अस्त्र शस्त्र लहराते हुवे आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है । लूटपाट व चोरी चमारी , लड़ाई झगड़े आम बात हो गई हैं ।
सरायपाली के सबसे व्यस्ततम व भारी भीड़-भाड़ वाली कोई जगह है तो वह है झिलमिला स्थित चौक ।
नगर प्रवेश का यह एक प्रमुख स्थान है। सारंगढ़ व ओड़िसा की ओर आने व जाने के लिए यह नगर का प्रमुख तिराहा भी है तो वहीं बड़े बड़े नेताओं व अधिकारियों के आवागमन का एक प्रमुख चौक जहां से गुजरकर कर ही सभी को जाना होता है । तो वही किसी संदिग्ध वाहनों , आरोपियों , अपराधियो व किसी की चेकिंग करना हो तो यही स्थान सबसे उपयुक्त होता है ।
प्रमुख चौक होने के कारण इसी चौक पर स्थित होटल व ढाबों में रात्रिकालीन बसों का आवागमन भी रात्रि 8 से सुबह 7 बजे तक रातभर रांची , गुमला , पुरी , भुवनेश्वर आदि शहरों व राज्यों से आती व जाती है व इसी चौक पर स्थित ढाबो व होटलों में भोजन व चाय नाश्ता बसों के स्टाफ व यात्रियों द्वारा किया जाता है ।
इस झिलमिला चौक में दिन को भारी वाहनों व छोटे वाहनों के साथ साथ आने जाने वालों का भी तांता लगे रहता है। आसपास के मोहल्ले में गरीब व बाहर से आये लोगों की बसाहट यहां अत्यधिक है तो वही रोजी कमाने वाले भी अधिक होने से शाम को भीड़ अधिक हो जाती है। साथ ही रात बजे के बाद लंबी दूरी की यात्री बसों का आवागमन भी प्रारम्भ हो जाता है।
इस चौक में भारी आवागमन , यात्री बसों व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे असमाजिक तत्वों व अपराधों में लिप्त आरोपियों से उत्पन्न असुरक्षा व अशांति से बचने के लिए अस्थायी तौर पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किये जाने की मांग इस क्षेत्र के लोगों व व्यवसायियों द्वारा वर्षो से शासन व प्रशासन से मांग की जा रही है पर पता नही क्यों शासन , प्रशासन व पुलिस विभाग गंभीरता से नही ले रहा है ।
इस संबंध में कुछ होटल व दुकान संचालकों, मोहल्ले वासियों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस झिलमिला चौक जो कि नगर प्रवेश कहलाता है। यहां हमेशा भीड़भाड़ व यातायात का भारी दबाव रहता है। बिहार, झारखंड व ओड़िसा सेरात्रिकालीन बसों का आना जाना रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक निरंतर बने रहता है। इन बसों में प्रतिदिन सैकड़ो यात्री सफर करते हैं।
इस चौक में बस चालको व यात्रियो के लिए बडी व सुविधाजनक होटल होने के कारण बस चालको व यात्रीगण यही चाय नाश्ता व भोजन करना पसंद करते हैं। तो वही बहुत से यात्री इसी स्थान से बसों में चढ़ना व उतरना भी सुविधानुसार करते हैं। पर इन सभी के बावजूद सबसे अधिक खतरा चौक के पास स्थित शराब दुकानों से है।
शराब दुकान लगे होने के कारण यात्री बसों में सफर कर रही महिलाओं को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रातभर चलने वाली यात्री बसों में सैकड़ों यात्री जिनमे महिलाओं की संख्या अधिक रहती है इनके के वॉशरूम के लिए नगरपालिका की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होने से उन्हें वॉशरूम के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Saraipali Latest News : महिला यात्रियों को यह बुनियादी सुविधाएं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे नगरपालिका को किये जाने की मांग की गई है ।