मनोज कुमार
sandeep lakra murder case : संदीप लकड़ा का शव पानी टंकी के फाउंडेशन में 15 फ़ीट नीचे पाया गया दफन
sandeep lakra murder case : सरगुजा ! सरगुजा जिले में संदीप लकड़ा हत्याकांड के ममले में सर्व आदिवासी समाज और मृतक संदीप लकडा के परिजनों के द्वारा पिछले 11 दिनों से सीतापुर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां संदीप लकड़ा का शव अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है। संदीप लकड़ा के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया गया है।
उनका कहना है कि जब तक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे की गिरफ्तारी नहीं हो जाति तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेेंगे। वहीं परिजन मुआवजा के रूप में दो करोड़ रूपये की भी मांग कर रहे हैं। सरगुजा की इतिहास में ऐसा पहली बर हुआ है जब किसी व्यक्ति का शव आरोपी की गिरफ्तारी की वजह से इतने लंबे समय से अस्पताल के मरच्यूरी में पड़ा है। वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जहां पुलिस प्रशासन ने ₹30000 का इनाम घोषित किया है तो सर्व आदिवासी समाज ने ₹500000 का इनाम घोषित कर दिया है।
वीओ- 01 सीतापुर क्षेत्र निवासी संदीप लकड़ा राजमिस्त्री का काम करता था और जल जीवन मिशन योजना के तहत बन रहे पानी टंकी के ठेकेदार अभिषेक पांडे ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी हत्या के बाद लाश को एक पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे दफनकर दिया था। दूसरी तरफ परिजन संदीप लकड़ा के लापता होने के बाद परिजन लगातार सीतापुर थाना पहुंचकर अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे थे लेकिन ठेकेदार के द्वारा संदीप लकड़ा पर ही चोरी का इल्जाम लगाकर थाने में केस दर्ज कर दिया गया था और पुलिस के द्वारा संदीप के परिजनों से ही संदीप को खोज कर लाने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन इस घटना के डेढ़ महीने बाद सर्व आदिवासी समाज ने संदीप लकड़ा के परिजनों के साथ मिलकर सीतापुर थाने में प्रदर्शन किया इसके बाद अपराध दर्ज किया गया और इसके बाद संदीप लकड़ा का शव पानी टंकी के फाउंडेशन में 15 फ़ीट नीचे दफन पाया गया।
sandeep lakra murder case : संदीप लकड़ा का शौक पानी टंकी को तोड़कर फाउंडेशन के नीचे से निकाला गया। शव के ऊपर कंक्रीट से ढलाई कर दिया गया था ताकि शव का बदबू बाहर न आ सके। अब देखना होगा कि कब तक मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे गिरफ्तार होगा ताकि संदीप का शो अंतिम संस्कार किया जा सके।