Sandeep Lakra murder case : बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आईजी गर्ग ने निरीक्षक प्रदीप जाॅन किया निलंबित

Sandeep Lakra murder case :

Sandeep Lakra murder case : संदीप हत्याकांड: गर्ग ने निरीक्षक लकड़ा को किया निलंबित

Sandeep Lakra murder case : सरगुजा  !   छत्तीसगढ़ के सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अंकित गर्ग ने सरगुजा जिले के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड में निरीक्षक प्रदीप जाॅन लकड़ा को निलंबित कर दिया है। आईजी ने कोई दस दिन पहले ही टीआई निरीक्षक प्रदीप को लाइन अटैच किया था।


संदीप मर्डर केस में अब तक निरीक्षक सहित सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। आईजी के निर्देश पर विभागीय जांच तेज हो गई है। इस मामले के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।


वहीं संदीप की पत्नी शालीमा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगा चुकी हैं। न्याय नहीं मिलने पर दो बच्चों के साथ आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।

Related News

घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा में रहने वाले मृतक आदिवासी युवक संदीप लकड़ा तीन महीना से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज की थी। लगभग तीन महीने बाद संदीप लकड़ा के शव को मैनपाट के ग्राम लुरैना में पानी टंकी के नीचे बरामद किया गया था।

Chhattisgarh Congress : कांग्रेसियों को चक्का जाम करना पड़ा भारी,53 नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज


Sandeep Lakra murder case :  इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में अब तक आईजी सरगुजा ने निरीक्षक सहित सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

Related News