चंदन का टीका पड़ेगा महंगा…पूजा सुपारी में भी बढ़त

नियमित रहने वाली पूजा सामग्री के बाजार में अब हलचल बढ़ने लगी है। होलसेल की तैयारी यहां अंतिम चरण में है, वहीं रिटेल काउंटर डिमांड के लिए तैयार है। बढ़ती रही है पूजा सामग्री में चंदन की कीमत लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही तेजी है। ऐसा ही हाल पूजा सुपारी में भी बना हुआ है।


चंदन दिखा रहा गर्मी

मंदिरों से ज्यादा घरों में मांग रहती है चंदन में। 800 से 1600 रुपए किलो पर चल रही चंदन स्टिक में और तेजी आ सकती है। इस धारणा ने चंदन पाउडर में मांग बढ़ा दी है, जो 200 से 600 रुपए किलो पर विक्रय के लिए उपलब्ध हो रहा है। इसमें डिमांड बढ़ने के आसार है क्योंकि क्रय शक्ति के भीतर मानी जा रही है कीमत।


तेजी की राह पर पूजा सुपारी

श्री गणेश उत्सव पर संतोषजनक रही मांग। अब बारी है श्री विश्वकर्मा और नवरात्रि की। बाद के दिनों में दीपावली और छठ पूजा जैसे देश स्तर पर मनाये जाने वाले पर्व की भी डिमांड पहुंचने लगी है। ऐसे में पूजा सुपारी हल्की बढ़त के बाद 480 से 600 रुपए किलो पर पहुंची हुई है। शॉर्टेज तो नहीं लेकिन तेजी की धारणा इसलिए है क्योंकि उत्पादक क्षेत्र से कमजोर फसल की खबर है।


राहत दे रहे यह तीन

रोली 150 से 450 रुपए किलो पर भक्तों और मंदिरों को राहत दे रही है, तो 100 से 150 रुपए किलो पर गुलाल भी शांत है। साथ में ही लिया जाता है बंदन, जिसका उपयोग मंगलवार और शनिवार को विशेष तौर पर ज्यादा होता है। मांग का दबाव इस पर जैसा बना हुआ है, उसके बाद बंदन 200 से 400 रुपए किलो पर मजबूती का संकेत दे रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *