Sanaatan Dharm : सनातन धर्म के आधार पर सृष्टि बनती है चलती है मिट्ती है, देखिये VIDEO

Sanaatan Dharm :

Sanaatan Dharm :  सनातन धर्म के आधार पर सृष्टि बनती है चलती है मिट्ती है, देखिये VIDEO

 

 

Sanaatan Dharm :  सक्ती !  ‘सियाराम मय सब जग जानी’ की भाव ही सनातन धर्म का मूल सिद्धांत है उक्त बातें सक्ती प्रवास पर आए धर्माचार्य सर्वेश्वर दास जी धर्माचार्य विभाग प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ एवम केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल संयोजक सदस्य विश्व हिंदू परिषद के संत ने कहा।

ज्ञात हो कि वर्तमान में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का हिंदू समाज द्वारा निंदा की जा रही है इसी कड़ी में प्रवास पर आए धर्माचार्य ने कहा कि सनातन धर्म और देश को बांटने की ओछी मानसिकता का भाव उदय निधि स्टालिन व उसके समर्थक रखते हैं।

Sanaatan Dharm :  जबकि सनातन धर्म सबको जोड़ने का कार्य करता है उस सनातन धर्म को बीमारी कहना बीमार मानसिकता का प्रतीक है सर्वे भवंतु सुखीना: सर्वे संतु निरामया: सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुख:भाग भवेत ।

Free Eye Checkup Camp Durg : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का 350 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

यह सनातन धर्म का उद्घोष है, उन्होंने आगे बताया कि सनातन धर्म के आधार पर सृष्टि बनती है चलती है मिट्ती है और फिर बनती है इसलिए सनातन धर्म को गिराने की बात करने वाले आए और मिट गए इसलिए हम सभी को संभलना चाहिए हम उदय निधि स्टालिन के विरोधी बयान की निंदा करते हैं , कुबुद्धि लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे व वे सम्हलकर रहे अन्यथा उनको उनकी ही भाषा में जवाब हमें देना ही पड़ेगा जय श्री राम।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU