Sakti’s deadly road ग्रामीणों, नगरवासी और स्कूली बच्चों की मुसीबत बनी सक्ती की ये जानलेवा सड़क के सैकड़ों गढ्ढे

Sakti's deadly road

Sakti’s deadly road जर्जर सड़क में कभी भी हो सकती बड़ी दुर्घटना

Sakti’s deadly road सक्ती। नगर के बीच में बने सैकड़ों गड्ढों को पार कर 15 /20 गांव के ग्रामीण एवं नगरवासी तथा स्कूल के बच्चे पढ़ने के लिए आना-जाना करते हैं वहीं इस मार्ग से लोगों का आना जाना दिन भर चलता रहता है वाहन चालक इन गड्ढों को बचाने के चक्कर में पैदल जाने वालों के रास्ते में अपने वाहनों को दौड़ाते हैं जिसके चलते कभी भी बड़ी घटना घट सकती है !

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Sakti’s deadly road  लगातार नगरवासी एवं स्कूली बच्चों द्वारा शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है उसके बाद भी इन गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई है लगता है शासन प्रशासन को किसी बड़ी घटना का इंतजार है अनेकों बार आने जाने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं !

Sakti’s deadly road  इस गड्ढे के चलते नगर वासियों में भारी आक्रोश देखा गया है नगर वासियों ने शिकायत नगर के श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को अवगत कराया गया अग्रवाल ने तत्काल एनएच एसडीओ एवं इंजीनियर से इस संबंध में चर्चा कर 24 घंटे के अंदर गड्ढा पटवा कर लोगों के आने जाने के लिए सड़क को मुहैया कराने की बात कही गई !

Sakti’s deadly road जिस पर एनएच एसडीओ एवं इंजीनियर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि कल दिनांक 17 तारीख से सड़कों में गड्ढा भराई का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा और शीघ्र की मरम्मत कर दी जाएगी आश्वासन मिलने के बाद नगर वासियों ने राहत की सांस ली श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि अगर कल तक गड्ढा भराई का कार्य आरंभ नहीं किया जाएगा तो शीघ्र ही आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी !

Jhamaajham baarish झमाझम बारिश से आई बाढ़ से अबूझमाड़ का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU