Jhamaajham baarish झमाझम बारिश से आई बाढ़ से अबूझमाड़ का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा

Jhamaajham baarish

Jhamaajham baarish झमाझम बारिश से आई बाढ़ से अबूझमाड़ का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा

Jhamaajham baarish नारायणपुर – नारायणपुर ओरछा मार्ग पर पिनगुंडा पुलिया पर तीन दिनों से हुई झमाझम बारिश से आई बाढ़ के चलते अबूझमाड़ का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ था वही बारिश के थमने के बाद बाढ़ से तो राहत मिला । लेकिन पिनगुंडा पुलिया डेमेज होने और सड़क के कट जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाने से यात्री बस धनोरा तक ही जा रही है और यात्रियों को वही उतरना पड़ रहा है !

Jhamaajham baarish  जिसके चलते ग्रामीणों को 10 किलोमीटर पैदल चलकर ओरछा जाना पड़ रहा है । वही कल बुधवार को होने वाले साफ्ताहिक बाजार में जिला मुख्यालय से जाने वाले व्यापारी की गाड़ियां भी पुल के डेमेज होने से नही पहुंच पाएगी तो बाजार भी प्रभावित होगी ।

Narayanpur News Today जिला प्रशासन नदारत, जान जोखिम में डालकरअबूझमाड़ के ग्रामीण कर रहे है पुलिया पार

Jhamaajham baarish ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो साल से पिनगुंडा पुलिया का निर्माण होने की बात कहते है लेकिन आज तक नही बनने से हर बारिश में यह परेशानी सदैव बनी रहती है । इस बार तो तीन दिन तक पुलिया पर बाढ़ के चलते आवागमन बाधित होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

Jhamaajham baarish वही बारिश के थमने के बाद भी परेशानी जस की तस बनी हुई है पिनगुंडा पुलिया डेमेज होने के साथ ही सड़क भी कट गई है जिससे यात्री बस सहित भारी वाहन नही जा पा रहे है । वही बुधवार को होने वाले साफ्ताहिक में आने वाले व्यापारी के नही आने से बाजार नही भरने से लोगो को दैनिक उपयोग की सामग्री नही मिल पाएगी । अबूझमाड़ के दूरस्थ अंचल से आने वाले ग्रामीणों के लिए एक ही साफ्ताहिक बाजार होता है इसलिए मिलो का सफर पैदल तय करके आते है ।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU