Haridwar नहीं बांटता किसी सरहदों को आस्था और धर्म : पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था पहुंचा हरिद्वार

Haridwar

Haridwar पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था पहुंचा हरिद्वार

 

Haridwar हरिद्वार  !   आस्था और धर्म किसी सरहदों को नहीं बांटता और इसका उदाहरण है हरिद्वार में आए पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था जिनके लिए हरिद्वार आज भी विशेष महत्व रखता है। इस लिए हर वर्ष पाकिस्तानी हिन्दुओ के कई जत्थे यंहा पँहुच कर शदाणी दरबार मे अपनी अरदास पूरी कर मत्था टेकते हैं।


इस बार भी 223 से ज्यादा पाकिस्तानी हिन्दू यंहा पँहुचे हैं। हरिद्वार पँहुचते ही इन लोगो की ख़ुशी देखते ही बनती है। इन पाकिस्तानी यात्रियों की यह धार्मिक यात्रा होती है इस बार भी इन्होंने धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचने से पहले अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए और वहां पर दोनों देशों में अमन चैन बना रहे इसकी प्रार्थना की वहीं धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने पर हरिद्वार के स्थानीय लोगों ने इनको माला पहनकर सभी का स्वागत भी किया।


Haridwar  आपसी एकता का संदेश देने वाली यह एक धार्मिक यात्रा होती है और इस यात्रा में हर वर्ष पाकिस्तान से सैकड़ों हिंदू जत्थे के रूप में पूरे भारत में धार्मिक यात्राएं करते हैं और हर वर्ष पाकिस्तानियों का जत्था हरिद्वार आकर हिंदू रीति रिवाज से मां गंगा और तमाम मंदिरों के दर्शन करते हैं इन पाकिस्तानी हिन्दुओ का कहना है हमारा 223 लोगों का जड़ा आया हुआ है और हम पहले गए अमरावती वहां हमने यशोदा के दर्शन किए उसके बाद हम छत्तीसगढ़ गए जहां पर हमारा सदानी दरबार का मूल दरबार है फिर हम गए प्रयागराज उसके बाद हम गए अयोध्या जहां पर हमने भगवान राम के दर्शन किए और अब हम हरिद्वार आए हैं यहां पर हम गंगा स्नान करेंगे और सभी धार्मिक मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करेंगे यहां पर आकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है और हम दर्शन करके धन्य हो गए हैं वहीं पाकिस्तान से आए लोगों ने कहा दोनों मुल्कों में भाईचारा बना रहे पड़ोसी भाई है पड़ोसी भाइयों में अच्छा रहना चाहिए यही हमारे सद्गुरु का भी उपदेश है क्योंकि पड़ोसी भाई होता है।


वहीँ शदाणी दरबार के नौवें गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल का कहना है पाकिस्तान से आए इस जत्थे ने रायपुर अमरावती प्रयागराज और अयोध्या में भगवान राम के दर्शन कर आज हरिद्वार पहुंचे हैं हर वर्ष हिंदू पाकिस्तानियों का यह जत्था शदाणी दरबार हरिद्वार आता है यह जत्था पिछले 35 वर्षों से लगातार आ रहा है इन पाकिस्तानी यात्रियों का एक महीने का वीजा रहता है l

 

Prime Minister Narendra Modi कोराना काल में इंडी गठबंधन वालों की सरकारों ने बिहारियों को भूखे प्यासे रखकर किया था घिनौना अपराध


इस एक महीने में उनकी यह यात्रा पूरी की पूरी धार्मिक यात्रा रहती है जब यह पाकिस्तान से हिंदुस्तान आते हैं तो बॉर्डर से लेकर पूरे हिंदुस्तान के हिंदुस्तानी बहुत खुश होते हैं क्योंकि भारत की पहचान यहां के तीर्थ स्थल है और यहां का वैदिक ज्ञान। गुरु परंपरा हमारे भारत की एक अद्भुत परंपरा है भारत ईश्वरों की अवतारों की जन्म भूमि है इसलिए यह यात्रा हर साल शदाणी दरबार आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU