Sakti Superintendent of Police : बाराद्वार पुलिस ने 25 लीटर देसी प्लेन शराब के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Sakti Superintendent of Police :

Sakti Superintendent of Police बाराद्वार पुलिस ने 25 लीटर देसी प्लेन शराब के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Sakti Superintendent of Police सक्ती ! पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध मे अकुंश लगाने हेतु अवैध रूप से शराब ,जुआ गांजा बिक्री एवं परिवहन करने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश पर नवपदस्थ थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने की ताबातोड कार्यवाही कर बिगत 15 दिनों मे अवैध शराब के 22 आरोपियो से विरूध्द कार्यवाही कर 133.320 लीटर किया गया।

मुखबीर के द्वारा बाराद्वार निवासी विकाश ऊर्फ सोनु गुप्ता भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने के प्रयोजन से परिवहन कर ले जानें वाला है कि इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक  अंजली गुप्ता सक्ती के कुषल मार्गदशन पर हमराह स्टाफ एवं गवाह नरेन्द्र कुमार बरेठ निवासी रिस्दा एवं लक्ष्मीनारायण साहू निवासी पलाड़ी कला के साथ जैजैपुर चौंक बाराद्वार पहूंचकर घेराबंदी किया जो मौके पर विकाश उर्फ सोनु गुप्ता एवं दिलीप साहू दो ब्यक्ति मोटर सायकल में शराब परिवहन करते मिले जिन्हे शराब रखनें खरीदनें एवं परिवहन करने के सबंध में वैध कागजात लायसेंस दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिश दिया जो लिखित में हमारे पास कोई वैध कागजात लायसेंस दस्तावेज नहीं होना लेख कर दिये आरोपियानों के कब्जे से 1. दो खाखी रंग के कपड़ा के बैग के अंदर दो खाखी रंग के कार्टून में भरा हुआ 48-48 पाव कुल 96 पाव देशी प्लेन शराब जिसके प्रत्येक शीशी में180ML शराब भरी हुई सीलबंद, 2. एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के झोला के अंदर के खाखी रंग के कार्टून में भरा हुआ 48 पाव देशी प्लेन शराब जिसके प्रत्येक शीशी में 180ML शराब भरी हुई सीलबंद कुल 144 पाव (25.920 लीटर) देशी प्लेन शराब जुमला कीमती 11520/-रूपये, 3. एक नग मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर रंग लाल जिसका चेचिस नं. MBLJA05EMG9A16714 एवं इंजन नं. JA05ECG9A16147 कीमती 20000/-रूपये जुमला कीमती 31520/- रूपये को गवाहों के समक्ष बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के वजह सबुत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

District Education Officer : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षको के वेतन कटौती के दिए निर्देश

 

आरोपियान 1. विकाश ऊर्फ सोनु गुप्ता पिता सत्यनाराण गुप्ता उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड क्रं.07 बाराद्वार थाना बाराद्वार, 2. दिलीप साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 24 वर्ष सा. रेड़ा थाना बाराद्वार जिला सक्ती का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना सबुत पाये जानें पर दिनांक 14.07.23 के 20.45 एवं 20.50 बजे मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार कर विधिवत् गिर रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी ,प्रआर.08 लक्ष्मीनारायण कंवर, आर.160 कृष्णा सिदार,193 खगेष्वर साहू, आर.138 अजय नेताम, आर 42 रामनारायण राठौर, का योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU