Sakti Police : सक्ती के थोक किराना व्यापारी से लूटपाट, पुलिस ने मां बेटे और दो नाबालिक सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखिये VIDEO

Sakti Police :

Sakti Police पुलिस ने मां बेटे और दो नाबालिक सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sakti Police सक्ती !  जिले मे एक महीने पहले थोक किराना व्यापारी से हुई साढ़े 22 की लूट के मामले मे पुलिस ने मां बेटे और दो नाबालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांच आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 10 हजार रुपए जब्त किया गया है। एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्रेस कान्फ्रेस कर खुलासा किया है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सक्ती निवासी भारत अठवानी (59 वर्ष) थोक किराना व्यापारी है। वह दिनांक 5 जून 2023 को अपने नौकर राजेश यादव और सेल्समैन सोमनाथ मजूमदार को लेकर गल्ला किराना का पैसा वसूली करने के लिए गया था। पैसा वसूली कर वह वापस सक्ती आ रहा था। वह रात्रि करीब 7:30 बजे मोहंदीकला मोड़ के पास पहुंचे थे। उसी समय बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उनकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया, फिर पैसों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए।

 

जिसके बाद आनन फानन मे व्यापारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 392, 34 दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए थे पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों को पकड़ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के मार्गदर्शन मे विशेष टीम गठित किया गया। विशेष टीम ने आरोपियों की पतासाजी के लिए क्षेत्र मे मुखबिर को सक्रिय किया, मोबाइल लोकेशन निकलवाया गया।

विशेष टीम द्वारा घटना दिनांक से लगातार संदेहियों से पूछताछ किया जा रहा था। टीम द्वारा संदेही सिद्धांत शर्मा उर्फ विक्की, मंजू शर्मा एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों से लूट की रकम 10 लाख 10 हजार रुपए को जप्त किया गया है। आरोपी सिद्धांत शर्मा उर्फ विक्की पिता लखेश्वर शर्मा (28 वर्ष), मंजू शर्मा पति लखेश्वर शर्मा (50 वर्ष) दोनों साकिन पुरानी बस्ती वार्ड नं 9 खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ़ और विधि से संघर्षरत दो बालकों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के पांच आरोपी अब भी फरार है।

Raipur Breaking नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से परिवहन विभाग के नवाचार उपयोगी: मुख्यमंत्री 

पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने बताया कि किराना थोक व्यापारी से साढ़े 22 लाख रुपए की लूटपाट करने वाले मां बेटे और दो नाबालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के पांच आरोपी अब भी फरार है। जिनका नाम हरिओम वर्मा, रोशन यादव, पुष्पेंद्र महंत, प्रशांत मिश्रा उर्फ पिंटू, प्रशांत शर्मा उर्फ डेडेन है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU