Sakti News today रिक्शा चालक से 17 हजार रुपये वसूलने वाले पुलिस पर एक महीने बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

Sakti News today

Sakti News today  मैं पुलिस वालों से प्रताड़ित हूं : रिक्शा चालक

Sakti News today  सक्ती. रिक्शा चालक जयप्रकाश रात्रे के घर में पीने के लिए रखी 1 पाव शराब को जब्त कर 17 हजार रुपये की वसूली करने के मामले में एसपी ने आरक्षक किशोर साहू को लाइन अटैच कर दिया था साथ की एस एस पी अंकिता गुप्ता को जांच के निर्देश दिए थे परंतु 1 माह बीत जाने के बाद भी. पैसा वसूली करने वाले साथी पुलिस पर पैसा वसूलने की धारा के तहत कार्यवाही नहीं की गई अगर यह पैसा वसूली का मामला सामान्य व्यक्ति का रहता तो पुलिस वाले उसे अब तक सलाखों के पीछे भेज चुके होते परंतु पुलिस वालों के द्वारा वसूली की गई है परन्तु इस पैसा वसूलीबाज पुलिस वालो को पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारा करवाई नहीं किया जाना संदेह को जन्म देता है !

Sakti News today  शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि उसके घर मे आरक्षक किशोर साहू के साथ 4 पुलिस वाले आए थे और मुझे थाने ले जाकर 17हजार लेने के बाद थाने से डेढ़ घंटे बाद छोड़ा गया इस मामले का समाचार प्रकाशन के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का भी बयान आया था, जिसके बाद एसपी ने किशोर साहू आरक्षक पर कार्रवाई की थी परंतु 1 माह बीत जाने के बाद भी उसके साथ गए हुए साथियों पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई है !

Sakti News today  दरअसल, रिक्शा चालक जयप्रकाश रात्रे ने एसपी और एसडीओपी से शिकायत की थी, जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास किशोर साहू के साथ चार-पांच और पुलिस वाले बिना वर्दी के उसके घर पहुंचे थे जहां पर वह अपने घर में देसी शराब पी रहा था एक पाव देशी शराब के साथ थाना लाकर जेल भेजने का डर दिखाते हुए डरा धमका कर बड़ी कार्रवाई के नाम से 17000 रुपए की वसूली थाना प्रभारी के नाम से की गई थी !

Sakti News today  17000 मिलने के बाद उसे लगभग डेढ़ बाद कागज मे अंगूठा लगाकर छोड़ा गया जयप्रकाश के शिकायत बाद भी पुलिस के आला अधिकारी कार्रवाही नहीं कर रहे थे. मीडिया में लगातार मामले की खबर प्रसारित होने छत्तीसगढ भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के द्वारा वसूली के संबंध में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी थी उसके बाद एसपी ने एक्शन लिया और आरक्षक किशोर साहू को लाइन अटैच किया परन्तु एक माह बीत गए पर आरक्षक के साथ गए पांच पुलिस जो एक राय होकर रिक्शा चालक जयप्रकाश से 17000 रुपए की वसूली किए थे उन पर आज तक कार्रवाई नहीं होने से पुलिस वालों के हौसले बुलंद हैं और लगातार जयप्रकाश के घर जाकर उस पर थाना चलो थाना चलो कहकर धमकाते रहते है जयप्रकाश ने बताया कि मैं पुलिस वालों से प्रताड़ित हूं !

Sakti News today  आए दिन कोई न कोई पुलिस वाला घर में धमक जाता है और मुझे जबरन थाने चलने के लिए धमकाते हुए कहते है शिकायत करे हो और तुम्हारा थाना में ही इंतजाम किया जाएगा पुलिस वाले जबरिया मुझे थाने ले जाकर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं !

इस संबंध एडिशनल एसपी गायत्री सिंह द्वारा बताया गया कि ₹17000 वसूली के मामले में जांच टीम गठित की गई है और आरक्षक किशोर साहू को लाइन अटैच किया गया है जांच टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU