Sakti News : अज्ञानता के कारण अधिकारों से वंचित हो जाते हैं : बी आर साहू

Sakti News

Sakti News अज्ञानता के कारण अधिकारों से वंचित हो जाते हैं : बी आर साहू

 

Sakti News सक्ती – कानून की जानकारी के अभाव में कुछ लोग अधिकारों से वंचित हो जाते हैं जिसके कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता हैं उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन एव तालुका विधिक सेवा समिति के द्वारा ग्राम हरेठी में मनरेगा कार्यस्थल पर आयोजित विधिक एव जागरूकता शिविर में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बी आर साहू ने कहा न्यायाधीश  साहू ने कहा कि जो वाहन चालक हैं उनके पास आवश्यक एव वैध दस्तावेज हो तभी गाड़ी चलाए दुर्घटना होने पर नुकसानी देने में कोई परेशानी न हो वाहन विक्रय करने पर लिखा पढ़ी तक सीमित न रहे परिवहन विभाग से नाम ट्रांसफर करा लें कई बार देखा जाता हैं !

Sakti News वाहन मालिक कोई दूसरा वाहन चालक कोई और अगर वैध कागजात न हो वाहन मालिक को नुकसान होता है एक समृद्ध व्यक्ति को छोड़कर सभी लोगों को न्याय पाने के यदि वे चाहे तो निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त कर सकते है शिविर को तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा किपिता सम्पत्ति में महिलाओं की भी बराबर की हिस्सेदारी होती है और यहाँ अधिकार उन्हें लेना चाहिए अक्सर देखने में आता हैं !

Sakti News  पहले तो महिलाए लिखकर दे देती हैं कि भाई के नाम मे किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बाद में कुछ विवाद होने पर न्यायालय का रास्ता अख्तियार करती हैं तब तक बहुत विलम्ब हो जाता है प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर सरकार सभी के परिजनों को चार लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाती हैं !

Sakti News अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने कहा कोई भी व्यक्ति जन्म से मृत्यु तक कानून से शासित होते हैं उनको अधिकार भी जैसे शिक्षा का अधिकार भोजन के अधिकार महिलाओं को कानून में बहुत सारे अधिकार प्राप्त है उन्हें जानकारी होनी चाहिये इस अवसर पर न्यायाधीश बी आर साहू तहसीलदार मनमोहन सिंह अनुविभागीय अधिकारी लो नि वी राकेश द्विवेदी पैनल लायर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल सरपंच ग्राम पंचायत हरेठी तुलेश जायसवाल दिन दयाल शर्मा रणजीत सिदार विकास विश्वकर्मा नंदकिशोर सोनवानी सहित बड़ी संख्या में रोजगार गारंटी में काम कर रहे महिलाओं एवं पुरुषों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU