Dhamtari latest update सहायक पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा किया गया ब्लैक स्पॉट का आकस्मिक निरीक्षण

Dhamtari latest update

Dhamtari latest update अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा के द्वारा किया गया ब्लैक स्पॉट का आकस्मिक निरीक्षण

Dhamtari latest update धमतरी !   अंतर्विभागीय लीड़ एजेंसी के अध्यक्ष सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा के द्वारा जिले में 01 जनवरी 2023 की स्थिति में चिन्हाकिंत नवीन ब्लैक स्पॉट अमलताशपुरम कालोनी से सुमीत बाजार अमर पेट्रोल पंप के आगे एंव ग्राम संबलपुर को-आपरेटिव बैक से आर्शीवाद राईस मिल तक का आकास्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ब्लैक स्पॉट अमलताशपुरम कालोनी से सुमीत बाजार अमर पेट्रोल पंप तक के स्पॉट के अवलोकन में पाया गया की मार्ग के दोनो ओर व्यवसायिक दुकान एंव पेट्रोल पंप की दूरी कम होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है।

Dhamtari latest update लोगों के द्वारा व्यवसायिक दुकान सुमीत बाजार एंव पेट्रोल पंप से निकलने के दौरान सीधे न चलकर तिरछे रोड़ क्रॉस करते है, साथ ही मार्ग के किनारे दुकाने लगने से दृष्यंत की कमी होने से दुर्घटना घटित होना पाया गया।

उक्त स्थान पर दुर्घटना में कमी लाने हेतु अमलताशपुरम कालोनी के आगे एंव पेट्रोल पंप के आगे दोनो ओर रंबल स्ट्रीप लगाने सुमीत बाजार व पेट्रोल पंप के मध्य ट्राफिक कोड के माध्यम से रोड़ डिवाईट करने मार्ग के किनारे लगे ढेलों को दुर हटाने सलाह दिया गया।

ग्राम संबलपुर को-आपरेटिव बैक से आर्शीवाद राईस मिल तक ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण के दौरान पाया गया की मार्ग के मिडीयन में बने क्रॉसिंग की दुरी अत्यधिक होने से लोगो द्वारा राँग साईड़ चलते है।

Dhamtari latest update मार्ग में प्रकाश व्यवस्था की कमी होने, मार्ग के दोनो ओर बस्ती होने एंव मार्ग पार करने के लिये ओवर ब्रीज नही होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, उक्त स्थल पर मिडियन में बने क्रॉसिंग के दोनो ओर हेजार्ड मार्कर बोर्ड सुचनात्मक संकेतनात्मक बोर्ड लगाने एंव राँग साईड़ चलने वाले पर अधिक से अधिक प्रवर्तन कार्यवाही के साथ समझाईश देने का सलाह दिया गया।

निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक के देव राजू यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, सहायक उप निरीक्षक सुरेश नेताम, प्रधान आरक्षक चमन सिंह सड़क सुरक्षा सेल, प्रधान आरक्षक हीरेसिंग सोरी आरक्षक संतोष ठाकुर, संदीप यादव, प्रेमन मरकाम उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU