Sakti Latest News सात दिवस के अंदर धन उठाव नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की वार्निंग, देखिये VIDEO

Sakti Latest News

Sakti Latest News सात दिवस के अंदर धन उठाव नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की वार्निंग

 

 

Sakti Latest News सक्ती ! छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित कार्यालय के सामने. धान खरीदी प्रभारियो ने किया धरना प्रदर्शन सात दिवस के अंदर धन उठाव नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे : प्रभारी

Sakti Latest News  धान खरीदी प्रभारियो ने किया धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों में खरीदी प्रभारी ने कहा7 दिन के अंदर धान का उठाव नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी देते हुए राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित  कार्यालय  के सामने.आज जिले के सभी धान खरीदी केंद्र प्रभारियो ने धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने एक स्वर में धान उठाओ समिति बचाओ के नारे भी लगाए साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 की धान खरीदी प्रोत्साहन राशि दिलाने की बात कही है शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदी कार्य पूर्ण हो चुका है।

Sakti Latest News   सक्ति जिले अंतर्गत कुल 125 उपार्जन केंद्रों में लगभग 517475.64 टन धान खरीदी हुई है जिसमें अभी भी उपार्जन केंद्रों में लगभग 1.5 लाख टन धान उठाव नहीं हो पाया है जिसके लिए सभी खरीदी प्रभारी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया था जिसमें उन्होंने मांग पूर्ण नहीं होने पर हड़ताल करने की बात कही गई थी ज्ञापन सौंपने के बाद भी डीओ जारी नहीं नहीं हुआ एवं जिन केन्द्रों का डीओ जारी हुआ है उनका धान उठाव मिलर द्वारा नहीं किया गया है जबकि शान द्वारा धान खरीदी के 72 घंटो के अंदर धान उठाव का प्रावधान है।

 

Bhanupratappur Big News संबलपुर का ऐतिहासिक मेला कल से, टोरा-टोरा झूला रहेगा खास

 

खरीदी केदो में पड़े हुए धान का बचाव करने के लिए अनेकों प्रकार के उपाय किए गए हैं परंतु वे मौसम बारिश एवं धूप के कारण धान खराब होने एवं सुखत बढ़ने की संभावना है जिससे हम खरीदी प्रभारी को भारी क्षति होगी एवं सुखत बराबर मात्रा में नहीं दी जा सकेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU