Bhanupratappur Big News संबलपुर का ऐतिहासिक मेला कल से, टोरा-टोरा झूला रहेगा खास

Bhanupratappur Big News

Bhanupratappur Big News संबलपुर का ऐतिहासिक मेला कल से, टोरा-टोरा झूला रहेगा खास

 

Bhanupratappur Big News भानुप्रतापपुर। ग्राम सम्बलपुर का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला कल बुधवार से शुरू हो रहा है। इस वर्ष भी मेला स्थल पर सिन्हा का खास झूला रहेगा। इनके अलावा विभिन्न प्रकार के घरेलू वस्तुओं एक ही स्थान पर उपलब्ध किया जा सके इसके लिए इस बार क्राप बाजार भी लगाए जा रहे है।

Bhanupratappur Big News हर वर्ष भी भांति इस बार भी मेले में विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षक का केंद्र रहेगा। झूला संचालक सुधीर सिन्हा ने बताया कि मेला स्थल पर कई प्रकार के झूले लगाए जा रहे है। जिनमे आकाश झूला, सुपर ड्रेगन झूला, ब्रेकडान्स झूला,टोरा-टोरा,नाव झूला, हाइड्रोलिक झूला,मून स्टार झूला मिक्की माउस, छोटे बच्चों के लिये पानी नाव, जंपिंग झूला, फिसलपट्टी सहित कई प्रकार के मनोरंजन के साधन मेले में किया गया है। जिससे सम्बलपुर सहित क्षेत्रवासियों को भरपुर मनोरंजन होगी। साथ ही इस बार विभिन्न राज्यों से खरीदी-बिक्री के कई दुकाने भी लगाए जा रहे है।

Bhanupratappur Big News  सिन्हा ने कहा कि सरपंच श्रीमती अनिता रावटे व उप सरपंच गौरव चोपड़ा के आदेशानुसार मेला में नगर सहित क्षेत्रवासियों को भरपूर मनोरंजन को प्रमुखता दी गईं है।

उनके बातो को ध्यान में रखते हुए मेला स्थल पर सभी प्रकार के झूले को व्यवस्थित किया जा रहा है,ताकि लोगो को असुविधा न हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा भी सदैव उद्देश्य रहता है कि लोगो के मनोरंजन के लिए हर बार नया कुछ करना।

Bhanupratappur latest news रेंजर साहब की लापरवाही से जंगल की हो रहे है दिन दहाड़े अवैध कटाई

जनप्रतिनिधियों एवं शासन-प्रशासन से अच्छी तालमेल व सामंजस्य बनाये रखने के साथ ही लोगो की सुरक्षा व भरपूर मनोरंजन को ध्यान में रखना प्रमुख प्राथमिकता रहती है इन्ही कारणों के चलते आज प्रदेश सहित बस्तर क्षेत्र में वर्षो से मेले में सिन्हा झूले की नाम चली आ रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU